जोस बटलर की टीम का एक और कमाल, गेंदबाजों और बल्लेबाजों का बड़ा कारनामा

पार्ल रॉयल्स की एक और बेहतरीन जीत (Photo Credit - Paarl Royals)
पार्ल रॉयल्स की एक और बेहतरीन जीत (Photo Credit - Paarl Royals)

साउथ अफ्रीका टी20 लीग (SA20) के 10वें मुकाबले में पार्ल रॉयल्स की टीम ने डरबन सुपर जायंट्स को 10 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पार्ल रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। जवाब में डरबन सुपर जायंट्स की टीम 8 विकेट खोकर 159 रन ही बना सकी। बीजोर्न फॉर्च्युइन को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

इससे पहले डरबन सुपर जायंट्स के कप्तान क्विंटन डी कॉक ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पार्ल रॉयल्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय सिर्फ तीन रन बनाकर ही आउट हो गए। इसके बाद जोस बटलर और विहान लुब्बे ने दूसरे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला। जोस बटलर ने सिर्फ 27 गेंद पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 35 रन बनाए और विहान लुब्बे ने 36 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 57 रनों की पारी खेली। कप्तान डेविड मिलर ने भी 19 गेंद पर 28 रनों की पारी खेली और टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

खाता भी नहीं खोल सके क्विंटन डी कॉक

टार्गेट का पीछा करने उतरी डरबन सुपर जायंट्स की टीम सिर्फ 29 रन पर 3 विकेट गंवाकर मुश्किल में आ गई। कप्तान क्विंटन डी कॉक अपना खाता भी नहीं खोल सके और ड्वेन प्रिटोरियस भी शून्य पर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद शानदार फॉर्म में चल रहे हेनरिक क्लासेन ने पारी को संभाला और 39 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 56 रनों की नाबाद पारी खेली लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। इसी वजह से अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद वो टीम को जीत नहीं दिला पाए। पार्ल रॉयल्स की तरफ से बीजोर्न फॉर्च्युइन ने सिर्फ 14 रन देकर 3 और एवान जोन्स ने 32 रन देकर 4 विकेट लिए।

Quick Links