साउथ अफ्रीका टी20 (SA20) के चौथे मुकाबले में पार्ल रॉयल्स (Paarl Royals) ने जोबर्ग सुपर किंग्स (Joburg Super Kings) को 7 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए जोबर्ग सुपर किंग्स की टीम 17.2 ओवर में सिर्फ 81 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में पार्ल रॉयल्स ने इस टार्गेट को 10.3 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बीजोर्न फॉर्च्युइन को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पार्ल रॉयल्स की ये पहली जीत है और जोबर्ग सुपर किंग्स की पहली हार है।
जोबर्ग सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ। टीम शुरूआत से ही दबाव में आ गई और लगातार विकेट गंवाती रही। सिर्फ 9 रनों तक टीम ने तीन विकेट गंवा दिए और 25 रन तक आधी टीम पवेलियन में थी। जानेमन मलान, रीजा हेंड्रिक्स, कप्तान फाफ डू प्लेसी और काइले वेरेने जैसे दिग्गज पूरी तरह से फ्लॉप रहे। पिछले मैच में अपनी धुआंधार पारी से टीम को जीत दिलाने वाले डोनावन फरेरा इस मैच में ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और सिर्फ 6 रन बनाकर चलते बने।
बीजोर्न फॉर्च्युइन ने 4 ओवरों में 16 रन देकर 3 विकेट लिए
एक समय 55 रनों तक 9 विकेट गिर चुके थे लेकिन लिजाड विलियम्स ने नाबाद 17 रन बनाकर टीम को 81 के स्कोर तक पहुंचा दिया। पार्ल रॉयल्स की तरफ से बीजोर्न फॉर्च्युइन ने 4 ओवरों में 16 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा एवान जोन्स ने भी 21 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
पार्ल रॉयल्स की टीम को टार्गेट का पीछा करने में ज्यादा दिक्कत नहीं हुई। टीम ने तीन विकेट जरूर गंवाए लेकिन आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया। जोस बटलर ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 29 रन बनाए और नाबाद रहे। विहान लुबे ने भी 19 रन बनाए।