साउथ अफ्रीका टी20 लीग (SA20) के 14वें मुकाबले में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने पार्ल रॉयल्स को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पार्ल रॉयल्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 127 रन ही बना पाई। जवाब में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने इस टार्गेट को 18.2 ओवर में ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सनराइजर्स के कप्तान एडेन मार्करम ने एक और बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
सनराइजर्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो बिल्कुल सही साबित हुआ। पार्ल रॉयल्स की टीम ने 18 रन तक ही 2 विकेट गंवा दिए। सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय 6 और जोस बटलर सिर्फ 12 रन ही बना पाए। विहान लुब्बे ने 21 गेंद पर 28 रनों की पारी जरूर खेली और टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। हालांकि बाकी बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे। कप्तान डेविड मिलर भी सिर्फ 10 ही रन बना पाए। सनराइजर्स की तरफ से उनके कप्तान एडेन मार्करम ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 4 ओवरों में सिर्फ 21 रन देकर 2 विकेट लिए।
सनराइजर्स ने आसानी से हासिल की जीत
टार्गेट का पीछा करने उतरी सनराइजर्स के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज एडम रॉसिंग्टन ने 12 गेंद पर 20 और जॉर्डन हरमान ने 39 गेंद पर 43 रनों की पारी खेली। कप्तान एडेन मार्करम ने भी 23 गेंद पर 23 रन बनाए। आखिर में मार्को यानसेन ने 22 गेंद पर नाबाद 21 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। पार्ल रॉयल्स की तरफ से बीजोर्न फॉर्च्युइन ने 4 ओवरों में 1 मेडन रखते हुए 20 रन देकर 3 विकेट लिए। हालांकि रन इतने कम थे कि सनराइजर्स की टीम ने आसानी से जीत हासिल की। इस जीत के साथ उनकी टीम प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर आ गई है।