साउथ अफ्रीका (South Africa) के क्रिकेटर थ्यूनिस डी ब्रुइन (Theunis de Bruyn) इस वक्त SA20 लीग में प्रिटोरिया कैपिटल्स (Pretoria Capitals) के लिए खेल रहे हैं। उनका मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और SA20 में एक ही ब्रांड, मैनेजमेंट और कंपनी की टीम के साथ खेलना एक अच्छा आइडिया है।
थ्यूनिस डी ब्रुइन ने प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए अब तक इस टूर्नामेंट में 31.50 की औसत और 127.70 की स्ट्राइक रेट से 189 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतकीय पारी खेली और उनका बेस्ट स्कोर 53 रनों का है। हालांकि, फिर भी थ्यूनिस ने अभी तक आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने का कोई विचार नहीं किया है।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने को लेकर दिया ये जवाब
इंडिया टुडे के मुताबिक डी ब्रुइन से जब पूछा गया कि क्या वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए एनरिक नॉर्टजे और फिल साल्ट के साथ खेलना पसंद करेंगे। इस सवाल के जवाब में डी ब्रुइन ने कहा कि आपको जानते हैं, मैंने अभी तक इस बारे में सोचा भी नहीं है। हमने एक दूसरे के खिलाफ कई मैच खेले हैं। यह मेरे और मेरे जैसे और भी कई खिलाड़ियों के लिए एक नया सफर है। हां, निसंदेह यह एक ही ब्रांड, कंपनी और मैनेजमेंट का हिस्सा है। तो देखते हैं, आगे क्या होता है।
डी ब्रुइन के टी-20 आंकड़ों पर गौर करें तो उन्होंने अभी तक 92 टी-20 मैचों में 2318 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं। वह प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, जिसकी कप्तानी वेन पार्नेल के हाथों में है।
इस वक्त यह टीम साउथ अफ्रीका टी-20 लीग के पॉइंट्स टेबल में 23 अंक के साथ सबसे ऊपर है। अब देखना होगा कि वेन पार्नेल की टीम टूर्नामेंट को जीत पाने में कामयाब हो पाती है या नहीं।