साउथ अफ्रीका टी20 लीग (SA20) के 26वें मुकाबले में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने एमआई केपटाउन को आखिरी ओवर तक चले मैच में रोमांचक तरीके से एक विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई केपटाउन की टीम 19.4 ओवर में 159 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने इस टार्गेट को 9 विकेट खोकर आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया। राइली रूसो को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी एमआई केपटाउन ने अपने ओपनिंग बल्लेबाजों में बदलाव किया लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। टीम ने 44 रन तक 2 विकेट गंवा दिए। हालांकि रासी वैन डर डुसेन ने सिर्फ 29 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 51 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला और इसी वजह से पूरी टीम 159 रन बनाकर आउट हो गई। प्रिटोरिया कैपिटल्स की तरफ से तीन गेंदबाजों ने दो-दो विकेट लिए।
राइली रूसो ने धुआंधार पारी से पलटा मैच
टार्गेट का पीछा करने उतरी प्रिटोरिया कैपिटल्स की शुरूआत अच्छी रही और फिल साल्ट और कुसल मेंडिस की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की। कुसल मेंडिस ने सिर्फ 25 गेंद पर 39 रन बनाए। हालांकि इसके बाद टीम ने जल्दी-जल्दी तीन विकेट गंवा दिए थे और एमआई की टीम वापसी करती हुई लग रही थी लेकिन राइली रूसो ने अपनी धुआंधार पारी से मैच का रुख एक बार फिर कैपिटल्स की तरफ मोड़ दिया। उन्होंने सिर्फ 19 गेंद पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 40 रनों की पारी खेली। टीम को आखिरी गेंद पर जीत के लिए दो रन चाहिए थे और जोशुआ लिटिल ने दो रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। इस हार के बाद एमआई कैपिटल्स के अब नॉकआउट में जाने के चांस काफी कम रह गए हैं।