साउथ अफ्रीका टी20 लीग में क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) की अगुवाई वाली डरबन सुपर जायंट्स ने एमआई केपटाउन के खिलाफ शानदार जीत हासिल की। अपनी टीम को मिली इस जीत से कप्तान क्विंटन डी कॉक बेहद खुश हैं। उन्होंने इस जीत को काफी शानदार बताया और कहा कि उनकी टीम को इसकी जरूरत थी।
साउथ अफ्रीका टी20 लीग के पांचवें मुकाबले में डरबन सुपर जायंट्स ने एमआई केपटाउन को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई केपटाउन ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए, जवाब में डरबन सुपर जायंट्स की टीम ने 16.3 ओवर में ही 5 विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया। काइले मेयर्स को उनके बेहतरीन ऑलराउंड परफॉर्मेंस (34 रन एवं 1 विकेट) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरी पारी में यहां पर बल्लेबाजी आसान हो जाती है - क्विंटन डी कॉक
अपनी टीम को मिली इस जीत से कप्तान क्विंटन डी कॉक बेहद उत्साहित नजर आए। मैच के बाद उन्होंने कहा,
ये काफी शानदार जीत थी। हमें इसकी जरूरत थी। मैंने पहले यहां पर खेल चुका हूं और इसी वजह से इन परिस्थितियों का अनुभव था। मेरे हिसाब से रात में विकेट थोड़ी स्लो हो जाती है और बल्ले पर गेंद थोड़ी बेहतर तरीके से आती है। हमने कई सारे विकेट गंवा दिए थे लेकिन उसके बाद जीत सुनिश्चित की।
आपको बता दें कि टार्गेट का पीछा करते हुए डरबन सुपर जायंट्स के लिए काइले मेयर्स ने 23 गेंद पर 34, वियान मुल्डर ने 26 गेंद पर 30, हेनरिक क्लासेन ने 22 गेंद पर 36 और कीमो पॉल ने 8 गेंद पर नाबाद 20 रन बनाए। केपटाउन की तरफ से ओली स्टोन ने 4 विकेट जरूर चटकाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। टीम की टूर्नामेंट में ये पहली जीत है और उन्होंने प्वॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोला।