एमआई केपटाउन के कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) ने जोबर्ग सुपर किंग्स के खिलाफ टीम को मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि गेंदबाजी में शुरूआत काफी बेहतरीन हुई थी लेकिन मिडिल ऑर्डर में आकर बॉलर अपनी लाइन लेंथ से भटक गए और इसी वजह से विरोधी टीम को मैच में वापस आने का मौका मिल गया। राशिद खान ने पूरे टूर्नामेंट में टीम की बल्लेबाजी पर भी सवाल उठाए।
साउथ अफ्रीका टी20 लीग के 29वें मुकाबले में जोबर्ग सुपर किंग्स ने एमआई केपटाउन को 76 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जोबर्ग सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए, जवाब में एमआई केपटाउन की टीम 17.5 ओवर में 113 रन पर ही सिमट गई। एमआई केपटाउन की टीम सेमीफाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है और इस मुकाबले से ज्यादा असर नहीं पड़ना था। जोबर्ग की टीम अंतिम-4 में अपनी जगह बना चुकी है।
राशिद खान ने टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी पर उठाए सवाल
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए जोबर्ग की टीम एक समय 12 रन तक ही दो विकेट गंवा चुकी थी और बेहद दबाव में थे लेकिन इसके बाद मिडिल ऑर्डर में ल्युइस डी प्लोय ने जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 48 गेंद पर 11 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 81 रन बनाकर टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। राशिद खान ने मुकाबले के बाद कहा,
जिस तरह से गेंदबाजी में हमने शुरूआत की थी, हम काफी कंट्रोल में थे लेकिन बीच के ओवरों में हमने अपने प्लान को अच्छी तरह से एग्जीक्यूट नहीं किया। हमने काफी रन दिए और वो रन बाद में महंगे पड़ गए। ये 190 वाली विकेट नहीं थी। यहां पर स्कोर 150 के अंदर ही रहना चाहिए था। हम इन गलतियों से सीख लेंगे और अगली बार इससे बेहतर करेंगे। ओवरऑल अगर आप इस कंपटीशन को देखें तो हम गेम को डीप लेकर नहीं गए और जिस तरह से हमारे पास बल्लेबाजी है उस हिसाब से हमने रन नहीं बनाए। पिछले 10 मैचों में हमने केवल 2-3 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।