प्रमुख टी20 लीग के शेड्यूल का हुआ ऐलान, सुपर किंग्स और सनराइजर्स के बीच खेला जाएगा पहला मैच

शेड्यूल का हुआ ऐलान (Photo Courtesy - SA20)
शेड्यूल का हुआ ऐलान (Photo Courtesy - SA20)

SA20 के दूसरे सीजन के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। इस टूर्नामेंट के दूसरे सीजन का आगाज 10 जनवरी 2024 से होगा और पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप और फाफ डू प्लेसी की अगुवाई वाली जोबर्ग सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। एक महीने तक कई जबरदस्त मुकाबले खेले जाएंगे। 10 फरवरी को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला होगा।

पहले हफ्ते में हर एक टीम को अपने घरेलू मैदान पर मेजबानी का मौका मिलेगा। साउथ अफ्रीका के छह स्टेडियम में कुल मिलाकर 34 मुकाबले खेले जाएंगे। साउथ अफ्रीका टी20 के फॉर्मेट में भी इस बार बदलाव किया गया है। अब सेमीफाइनल मुकाबले नहीं होंगे। इसकी बजाय आईपीएल की तर्ज पर दो प्लेऑफ मैच खेले जाएंगे जिसमें दो क्वालीफायर और एक एलिमिनेटर मुकाबला होगा।

सीजन का दूसरा मुकाबला डरबन सुपर जायंट्स और एमआई केपटाउन के बीच 11 जनवरी को खेला जाएगा। वहीं 12 जनवरी को प्रिटोरिया कैपिटल्स और पार्ल रॉयल्स के बीच बोलैंड पार्क में मुकाबला होगा। जबकि 13 जनवरी को जोबर्ग सुपर किंग्स और एमआई केपटाउन के बीच जबरदस्त मैच खेला जाएगा। इस बार हफ्ते के बीच में होने वाले मैचों की टाइमिंग में भी थोड़ा बदलाव किया गया है ताकि हर तरह के लोग मैच देखने आ सकें।

अगर मैचों के प्रसारण की बात करें तो साउथ अफ्रीका में आप इसे सुपरस्पोर्ट पर देख सकते हैं। वहीं भारत में स्पोर्ट्स 18 पर मुकाबलों का प्रसारण होगा। इंग्लैंड में स्काई स्पोर्ट्स, ऑस्ट्रेलिया में फॉक्स स्पोर्ट्स, यूएई में एतिसलात और बाकी दुनिया में आईसीसी टीवी के जरिए आप मैचों का लुत्फ उठा सकते हैं। पिछली बार साउथ अफ्रीका लीग को बड़ी संख्या में लोगों ने देखा था। स्टेडियम के अलावा टीवी पर भी फैंस ने मुकाबलों का लुत्फ उठाया था और पहला सीजन काफी सफल रहा था। दूसरे सीजन को लेकर भी काफी उम्मीदें हैं।

यहां पर देखिए SA20 के दूसरे सीजन का पूरा शेड्यूल

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment