सलामी बल्लेबाज ने धुआंधार पारी खेल कैपिटल्स को दिलाई जीत, एनरिक नॉर्ट्जे की भी शानदार गेंदबाजी

फिल साल्ट ने धुआंधार पारी खेली (Photo Credit - Twitter)
फिल साल्ट ने धुआंधार पारी खेली (Photo Credit - Twitter)

साउथ अफ्रीका टी20 (SA20) के तीसरे मुकाबले में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को 23 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रिटोरिया कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स की टीम 5 विकेट खोकर सिर्फ 170 रन ही बना सकी। फिल साल्ट को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी प्रिटोरिया कैपिटल्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज विल जैक्स चार गेंद पर छह रन बनाकर पहले ही ओवर में आउट हो गए। इसके बाद राइली रूसो भी कुछ नहीं कर पाए और सिर्फ एक चौका लगाकर वो भी पवेलियन लौट गए। हालांकि फिल साल्ट एक छोर पर टिके रहे और उन्होंने सिर्फ 47 गेंद पर 11 चौकों की मदद से 77 रनों की नाबाद पारी खेली।

निचले क्रम में जिमी नीशम और कप्तान वेन पर्नेल ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। नीशम ने 28 गेंद पर 37 रन बनाए और वेन पर्नेल ने सिर्फ 9 गेंद पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 29 रन बनाकर टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। एडेन मार्करम ने सनराइजर्स के लिए 17 रन देकर 2 विकेट लिए।

एनरिक नॉर्ट्जे ने दो विकेट चटकाए

टार्गेट का पीछा करने उतरी सनराइजर्स ने सिर्फ 21 रन तक दो विकेट गंवा दिए। हालांकि सलामी बल्लेबाज जॉन स्मट्स ने 51 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 66 रनों की पारी खेल टीम को मैच में बनाए रखा। ट्रिस्टन स्टब्स ने 11 गेंद पर 23 और टॉम अबेल ने 24 गेंद पर नाबाद 40 रन बनाए। इसके अलावा जेम्स फुलर ने भी 12 गेंद पर 27 रनों की नाबाद पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। कैपिटल्स की तरफ से एनरिक नॉर्ट्जे ने 4 ओवरों में सिर्फ 18 रन देकर 2 विकेट लिए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता