दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ तीसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच के दूसरे दिन स्टंप्स तक भारत ए ने पहली पारी में 6 विकेट पर 229 रन बनाए। भारतीय बल्लेबाज इशान किशन 86 रन बनाकर क्रीज पर हैं। पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम अभी दक्षिण अफ्रीका से 39 रन पीछे है।
पहले दिन का खेल
पहले दिन के खेल में दक्षिण अफ्रीका ए ने 7 विकेट पर 249 रन का स्कोर बनाया। उनके लिए मिगाइल प्रिटोरियस 4 और मार्को यानसेन 4 रन बनाकर क्रीज पर थे। भारतीय टीम के लिए नवदीप सैनी ने घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 45 रन देकर 3 विकेट चटकाए। दोनों टीमों के लिए यह बराबरी वाला दिन रहा। सैरेल एर्वी ने 75 रन बनाए। टोनी डी जॉर्जी और जोंडो ने क्रमशः 58 और 56 रन की पारी खेली
दूसरे दिन का खेल
दूसरे दिन की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने कुछ ही रन जोड़े और टीम 268 रन के कुल स्कोर पर आउट हो गई। दीपक चाहर ने 4 और नवदीप सैनी ने 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा सौरभ कुमार के खाते में भी 2 विकेट गए। जवाब में खेलते हुए भारतीय टीम ने भी पृथ्वी शॉ (5) का विकेट गंवा दिया। उनके बाद देवदत्त पडीक्कल 8 और अभिमन्यू ईस्वरन 28 रन बनाकर आउट हो गए। यह सिलसिला यहीं नहीं रुका और सरफराज खान 14 रन बनाकर आउट हो गए। 92 रन के कुल स्कोर पर 4 विकेट गिरने के बाद हनुमा विहारी और इशान किशन ने मोर्चा संभालते हुए पांचवें विकेट के लिए बेहतरीन शतकीय भागीदारी की। इस बीच हनुमा विहारी 63 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर चलते बने। दिन के खेल केअंतिम समय में दीपक चाहर (10) का विकेट भी गिर गया लेकिन फिफ्टी के बाद भी खेल रहे इशान किशन नाबाद लौटे। वह 86 रन के निजी स्कोर पर नाबाद आए और टीम का स्कोर पहली पारी में 6 विकेट पर 229 रन रहा। दक्षिण अफ्रीका के लिए सिपामला ने 3 विकेट हासिल किये।
संक्षिप्त स्कोर
दक्षिण अफ्रीका ए पहली पारी: 268/10
भारत ए पहली पारी: 229/6