दक्षिण अफ्रीका ए टीम ने भारत ए के खिलाफ दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक पहली पारी में 7 विकेट पर 233 रनों का स्कोर बनाया। उनके बल्लेबाज मार्को यानसेन 38 और लुठो सिपामला 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारतीय टीम की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन देखने को मिला।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेने वाली दक्षिण अफ़्रीकी टीम की शुरुआत खराब रही। पिछले मैच में शतक जमाने वाले पीटर मलान बिना खाता खोले नागवासवाला का शिकार बन गए। इस विकेट के बाद दूसरे विकेट के लिए रैनार्ड वैन टोंडर और सैरेल एर्वी ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय भागीदारी निभाई। इस बीच टोंडर 34 रन बनाकर चलते बने। उनको इशान पोरेल ने आउट किया। कुछ देर बाद एर्वी भी पोरेल का ही शिकार बने। वह 38 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
टोनी डी जॉर्जी उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन करने में सफल नहीं रहे और 2 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। जुबैर हमजा शुरुआत अच्छी करने में सफल रहे। जब लग रहा था कि वह बड़ी पारी खेल सकते हैं, उस समय 31 रन के निजी स्कोर पर उनको सौरभ कुमार ने आउट कर दिया। यही हाल सिनेथेम्बा केशिले का रहा, वह 32 रन बनाकर आउट हो गए। निचले क्रम जॉर्ज लिंडे ने धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर आने में मदद की। उन्होंने 44 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को 200 के पार पहुँचाया। दिन का खेल समाप्त होने के कुछ देर पहले वह आउट हुए। इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने पहले दिन पहली पारी में 7 विकेट पर 233 रन बनाए। मार्को यानसेन 38 और सिपामला 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारतीय टीम के लिए नवदीप सैनी और इशान पोरेन ने 2-2 विकेट हासिल किये।
संक्षिप्त स्कोर
दक्षिण अफ्रीका ए पहली पारी: 233/7