भारत ए की पहली पारी मुश्किल स्थिति में, हनुमा विहारी क्रीज पर टिके

हनुमा विहारी क्रीज पर टिके हुए हैं (सांकेतिक फोटो)
हनुमा विहारी क्रीज पर टिके हुए हैं (सांकेतिक फोटो)

दक्षिण अफ्रीका ए (South Africa A) के खिलाफ दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ए (India A) ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट पर 198 रन बनाए हैं। हनुमा विहारी 45 और सरफराज खान 30 रन बनाकर खेल रहे हैं। पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम अभी दक्षिण अफ्रीका से 99 रन पीछे है।

दिन की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के लिए मार्को यानसेन ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए नाबाद 70 रन बनाए। बचे हुए तीन विकेट आउट होते ही दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 297 रन के कुल स्कोर पर समाप्त हो गई। भारत के लिए इशान पोरेल और नवदीप सैनी ने 3-3 विकेट चटकाए।

जवाब में खेलते हुए भारत की शुरुआत अच्छी रही। पृथ्वी शॉ और प्रियांक पांचाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े। इस बीच पांचाल 24 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद आए अभिमन्यू ईस्वरन बिना खाता खोले चलते बने। कुछ देर बाद ही पृथ्वी शॉ 42 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। बाबा अपराजित भी बिना खाता खोले आउट हो गए। इससे स्कोर 4 विकेट पर 76 रन हो गया। यहाँ से इशान किशन और हनुमा विहारी ने टीम को संभाला और अर्धशतकीय साझेदारी की। इशान किशन का दुर्भाग्य रहा कि वह 49 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि हनुमा विहारी एक छोर पर टिके रहे। उनको इस बार सरफराज खान का साथ मिला। ये दोनों दिन की अंतिम गेंद तक क्रीज पर बने रहे और टीम का स्कोर 5 विकेट पर 198 रन तक लेकर गए। खेल समाप्त के समय विहारी 45 और सरफराज खान 30 रन बनाकर क्रीज पर थे। मार्को यानसेन और स्टरमैन ने 2-2 विकेट चटकाए हैं। पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम अभी दक्षिण अफ्रीका से 99 रन पीछे है।

संक्षिप्त स्कोर

दक्षिण अफ्रीका ए पहली पारी: 297/10

भारत ए पहली पारी: 198/5

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now