दक्षिण अफ्रीका ए और भारत ए के बीच पहला अनाधिकारिक टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया। मैच के चौथे दिन बारिश के कारण एक भी गेंद का खेल नहीं हो पाया। कल के स्कोर पर ही मैच समाप्ति का ऐलान कर दिया गया। भारतीय टीम ने पहली पारी में 4 विकेट पर 308 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका से वे पहली पारी के आधार पर 201 रन से पीछे थे। चौथे दिन भारत को बल्लेबाजी करनी थी लेकिन बारिश ने खलल डाला और मैच को ड्रॉ मान लिया गया।
भारत ए ने पहले दिन टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था और दक्षिण अफ्रीका की टीम ने जमकर बल्लेबाजी की। मेजबान टीम के लिए पीटर मलान ने धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए एक बड़ा शतक जमाया। वह 163 रन बनाकर आउट हुए। मलान के अलावा टोंडी डी जॉर्जी ने भी शतक जमाया और 117 रन बनाकर आउट हुए। विकेटकीपर बल्लेबाज केशिले ने 82 रन की पारी खेली। उनके अलावा जेसन स्मिथ और जॉर्ज लिंडे ने भी अर्धशतक जड़े। इस तरह से बल्लेबाजों के लिए मददगार पिच पर दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाजों ने जमकर बल्लेबाजी की और 7 विकेट पर 509 रन के कुल स्कोर पर पारी घोषित की। भारत के लिए नवदीप सैनी और नागवासवाला को 2-2 विकेट मिले।
जवाबी पारी में खेलते हुए भारतीय टीम ने भी बेहतर बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। पृथ्वी शॉ और प्रियांक पांचाल ने पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़े। पृथ्वी शॉ 48 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद अभिमन्यू ईस्वरन ने प्रियांक पांचाल के साथ मिलकर पारी को आगे बढाया। पांचाल 96 रन बनाकर आउट हुए लेकिन अभिमन्यू ने शतक जमाया। वह 103 रन बनाकर आउट हुए। हनुमा विहारी ने भी शुरुआत बेहतर की थी लेकिन 25 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। तीसरे दिन कुल स्कोर 308/4 था। बाबा अपराजित 19 और उपेन्द्र यादव 5 रन बनाकर क्रीज पर थे। चौथे दिन बारिश के कारण खेल नहीं हुआ और मैच ड्रॉ हो गया।
संक्षिप्त स्कोर
दक्षिण अफ्रीका ए पहली पारी: 509/7 पारी घोषित
भारत ए पहली पारी: 308/4