भारत ए के खिलाफ दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में खेलते हुए दक्षिण अफ़्रीकी ए टीम ने 5 विकेट पर 116 रन बनाए। दक्षिण अफ़्रीकी टीम के पास अभी कुल 137 रनों की बढ़त है। टोंडी डी जॉर्जी 9 और जॉर्ज लिंडे बिना खाता खोले क्रीज पर मौजूद हैं। अंतिम दिन का खेल अब बचा है।
भारत ए ने तीसरे दिन के खेल में अपनी पहली पारी को 5 विकेट पर 198 रन से आगे बढाया और हनुमा विहारी का विकेट गंवा दिया। हनुमा विहारी अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद 54 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। हालांकि सरफराज खान क्रीज पर टिके रहे और उनके साथ कुछ देर के लिए सौरभ कुमार ने बल्लेबाजी लेकिन वह 23 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बचे हुए बल्लेबाज आउट होकर जाते रहे। सरफराज ने अपनी पारी में रन बनाना जारी रखा और 71 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस तरह टीम इंडिया की पहली पारी 276 रन बनाकर सिमट गई। ग्लेंटन स्टरमैन ने 4 विकेट हासिल किये। मार्को यानसेन ने भी 3 विकेट चटकाए।
जवाब में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ए टीम ने बेहतरीन शुरुआत की। सैरेल एर्वी और पीटर मलान ने मिलकर पहले विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की। इसके बाद एर्वी 41 रन बनाकर आउट हो गए। कुछ देर बाद मलान भी 31 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। जुबैर हमजा का बल्ला नहीं चल पाया, वह बिना खाता खोले आउट हो गए। रैनार्ड वैन टोंडर अच्छी शुरुआत करने में सफल रहे लेकिन 33 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। सिनेथेम्बा केशिले का भी बल्ला नहीं चल पाया और वह बिना खाता खोले आउट हो गए। अंत में जॉर्जी 9 और लिंडे बिना खाता खोले क्रीज पर बने रहे और दिन का खेल समाप्त हो गया। दक्षिण अफ़्रीकी टीम का स्कोर 5 विकेट पर 116 रन है। भारत के लिए इशान पोरेल ने 2 विकेट चटकाए।
संक्षिप्त स्कोर
दक्षिण अफ्रीका ए: 297/10, 116/5
भारत ए पहली पारी: 276/10