भारत ए के खिलाफ तीसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दक्षिण अफ्रीका ए ने 1 विकेट के नुकसान पर 196 रन का स्कोर बनाया। मेजबान टीम के पास अब कुल 188 रनों की बढ़त हो गई है। सैरेल एर्वी 85 और जुबैर हमजा 78 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं। मैच में अब एक दिन का खेल बाकी है। दोनों टीमों के बीच हुए पिछले दोनों टेस्ट ड्रॉ रहे थे।
दिन की शुरुआत में भारत ए ने 6 विकेट पर 229 रन से आगे खेलते हुए कृष्णप्पा गौतम (5) का विकेट गंवाया। कुछ समय बाद इशान किशन भी चलते बने। उनका दुर्भाग्य रहा कि वह शतक पूरा नहीं कर पाए और 91 रन के स्कोर पर आउट हुए। नवदीप सैनी ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंद में 27 रन बनाए और भारतीय टीम की पहली पारी 276 रन पर सिमट गई। इस तरह भारत को पहली पारी के आधार पर 8 रनों की बढ़त मिली। सिपामला ने दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए। मार्को यानसेन ने भी 3 विकेट हासिल किये।
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ए ने बेहतर शुरुआत की। पीटर मलान और सैरेल एर्वी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े। मलान 27 के निजी स्कोर पर नवदीप सैनी का शिकार बन गए लेकिन बाद में दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी और ज्यादा अच्छी हुई। एर्वी और जुबैर हमजा ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए नाबाद शतकीय भागीदारी निभाई। दोनों अपने अर्धशतक पूरे होने के बाद भी क्रीज पर टिककर बल्लेबाजी करते रहे और दिन की अंतिम गेंद तक टिके रहे। स्टंप्स तक दक्षिण अफ़्रीकी टीम का स्कोर 1 विकेट पर 196 रन रहा। एर्वी 85 और जुबैर हमजा 78 रन बनाकर क्रीज पर थे।
संक्षिप्त स्कोर
दक्षिण अफ्रीका ए: 268/10, 196/1
भारत ए पहली पारी: 276/10