वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के इतिहास में भारतीय टीम ने पाकिस्तान (IND vs PAK) के विरुद्ध अपने शानदार रिकॉर्ड को कायम रखते हुए, उनके विरुद्ध लगातार आठवीं जीत दर्ज की। शनिवार को मौजूदा वर्ल्ड कप संस्करण के 12वें मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। इस जीत का जश्न सभी भारतीय फैंस मना रहे हैं। इस बीच दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब (Shoaib Akhtar) अख्तर के मजे ले लिए।
बता दें कि मुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम के कई पूर्व खिलाड़ियों ने उम्मीद जताई थी कि इस बार उन्हें टूर्नामेंट में भारत के विरुद्ध जरूर जीत मिलेगी। इसमें रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर का नाम भी शामिल था। मुकाबले से एक दिन पहले 13 अक्टूबर को उन्होंने एक ट्वीट किया था। यह एक टेस्ट मैच की तस्वीर थी जिसमें वो सचिन के विकेट का जश्न मनाते नजर आ रहे थे। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा था,
कल अगर ऐसा कुछ करना है, तो।
मास्टर ब्लास्टर सचिन ने भारत की जीत के बाद, अख्तर के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा,
मेरे दोस्त, आपका एडवाइस फॉलो किया और सब कुछ बिल्कुल ठंडा रखा।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान बाबर आज़म की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 42.5 ओवरों में पूरे विकेट खोकर 191 रन बनाये। जवाबी पारी में भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा (86) और श्रेयस अय्यर (53*) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 30.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर का पाकिस्तान के विरुद्ध रिकॉर्ड
वर्ल्ड कप में दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज तेंदुलकर का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ काफी शानदार रहा। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ कुल 5 मैच खेले, जिसमें 78.25 की जबरदस्त औसत से 313 रन बनाये। इस दौरान 50 वर्षीय बल्लेबाज ने तीन अर्धशतक जड़े और 98 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा।