चेतेश्वर पुजारा को उसी तरह की बल्लेबाजी करनी होगी जैसी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में की थी, पूर्व खिलाड़ी ने दिया दिग्गज बल्लेबाज को सुझाव

Nitesh
चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का डटकर सामना किया था
चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का डटकर सामना किया था

पूर्व क्रिकेटर सबा करीम (Saba Karim) ने साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज (IND vs SA) से पहले दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को एक अहम सलाह दी है। सबा करीम ने कहा है कि चेतेश्वर पुजारा को दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उसी तरह की बल्लेबाजी करनी चाहिए जैसी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया टूर के दौरान की थी। सबा करीम के मुताबिक पुजारा को अपनी उन पारियों के बारे में याद करना चाहिए कि किस तरह शरीर पर लगातार गेंद लगने के बावजूद वो डटे रहे थे।

चेतेश्वर पुजारा की अगर बात करें तो ऑस्ट्रेलिया टूर के बाद वो उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी उनका बल्ला खामोश रहा था। ऐसे में उनके ऊपर काफी सवाल उठ रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनके ऊपर रन बनाने का काफी दबाव होगा।

चेतेश्वर पुजारा को ऑस्ट्रेलिया में खेली गई अपनी पारियों को याद करना चाहिए - सबा करीम

सबा करीम ने याद किया कि पुजारा ने जिस तरह बहादुरी से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना किया था। उन्हें उसी तरह का परफॉर्मेंस प्रोटियाज टीम के खिलाफ भी करना चाहिए।

उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा "चेतेश्वर पुजारा को उसी तरह से बल्लेबाजी करनी होगी जैसी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में की थी। मैंने जो सुना है उसके हिसाब से वो इस सीरीज में तीसरे नंबर पर बैटिंग करेंगे। किसी भी टीम में ये पोजिशन काफी अहम होता है और खासकर जब आप विदेशी टूर पर हों तब इस क्रम की अहमियत काफी बढ़ जाती है।"

आपको बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहला मुकाबला 26 दिसंबर से खेला जाएगा। हालांकि इस दौरान फैंस को इजाजत नहीं रहेगी।

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now