भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने केएल राहुल (KL Rahul) को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाए जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि केएल राहुल को उप कप्तान बनाए जाने का फैसला एकदम सही है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का उप कप्तान केएल राहुल को बनाया गया है। इससे पहले रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का उप कप्तान बनाया गया था लेकिन रोहित हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए। रोहित से पहले यह जिम्मेदारी अजिंक्य रहाणे के पास थी लेकिन खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें भी हटा दिया गया था। इसके बाद केएल राहुल को उप कप्तान बनाया गया।
केएल राहुल को उप कप्तान बनाए जाने की टाइमिंग एकदम सही है - सबा करीम
इंडिया न्यूज पर बातचीत के दौरान सबा करीम से पूछा गया कि क्या केएल राहुल को उप कप्तान बनाने का फैसला और पहले लिया जा सकता था। इतना सस्पेंस क्यों बनाया गया।
इस सवाल के जवाब में सबा करीम ने कहा "मेरे हिसाब से ये एक बेहतरीन विकल्प है और टाइमिंग भी परफेक्ट है। ये सही समय है क्योंकि कभी-कभी सेलेक्टर्स टीम मैनेजमेंट से बात करते हैं कि वहां से क्या फीडबैक आ रहा है। उनके दिमाग में क्या चल रहा है कि कौन भविष्य में एक बेहतरीन लीडर हो सकता है और तभी कोई फैसला लिया जा सकता है।"
सबा करीम का मानना है कि केएल राहुल को उप कप्तान बनाए जाने से विराट कोहली भी खुश होंगे। उन्होंने आगे कहा "ये काफी अच्छी बात है कि सेलेक्टर्स ने अपना समय लेकर ही केएल राहुल को उप कप्तान बनाने का फैसला लिया है। मेरा मानना है कि कप्तान विराट कोहली भी इस फैसले से खुश होंगे।"