रांची में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज (IND vs NZ) के पहले मुकाबले के लिए पूर्व खिलाड़ी सबा करीम (Saba Karim) ने उन स्पिनरों के नामों का खुलासा किया जिन्हें प्लेइंग में मौका मिलना चाहिए। सबा ने शानदार फॉर्म में चल रहे कुलदीप यादव और ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर के रूप में दो स्पिन गेंदबाजों को खिलाने का सुझाव दिया है। वहीं, उन्होंने कहा कि तीसरे स्पिनर की भूमिका दीपक हूडा को दी जानी चाहिए और अलग से तीसरा स्पिनर न खिलाएं।
पूर्व भारतीय खिलाड़ी को उम्मीद है कि रांची का मैदान तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकता है इसीलिए तीन स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाजों को खिलाने का भी सुझाव दिया है।
इंडिया न्यूज़ पर बात करते हुए, सबा ने कहा,
आपके पास तीन स्पिनर (वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव) हैं क्योंकि दीपक हूडा गेंदबाजी कर सकते हैं, इसलिए तीसरे स्पिनर को खिलाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मुझे नहीं लगता कि रांची (सर्दियों में) में स्पिनरों को ज्यादा फायदा होगा। नमी और सतह के सख्त होने के कारण तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी।
सबा करीम ने भारतीय टीम को बताया टी20 सीरीज जीतने का प्रबल दावेदार
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में 3-0 से हराया था और उन्हें कोई भी मौका नहीं दिया था। वहीं, टी20 सीरीज में भी भारतीय टीम काफी मजबूत नजर आ रही है और सबा करीम का मानना है कि इस सीरीज को भी जीतने के लिए भारतीय टीम ही प्रबल दावेदार है। उन्होंने कहा,
मुझे लगता है कि भारत ने वनडे में बहुत अच्छा खेला। मेरा मानना है कि हमें टी20 क्रिकेट में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा। मुझे नहीं लगता कि न्यूजीलैंड टीम को टक्कर देने के लिए एक कुशल टीम है। टीम इंडिया का आत्मविश्वास इस समय काफी बढ़ा हुआ है. हम टी20 क्रिकेट में भी इसी तरह का परिणाम हासिल कर सकते हैं।