पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम (Saba Karim) ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का चयन किया है। चौंकाने वाली बात ये है कि उन्होंने अपनी इस 15 सदस्यीय टीम में युजवेंद्र चहल, पृथ्वी शॉ और मोहम्मद शमी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया है।
टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन यूएई में 17 अक्टूबर से लेकर 14 नवंबर तक होगा। चयनकर्ताओं के सामने टीम का चयन करने की एक बड़ी चुनौती होगी। इसकी वजह ये है कि भारतीय टीम के पास इस वक्त कई सारे बेहतरीन विकल्प मौजूद हैं।
इंडिया न्यूज पर बातचीत के दौरान सबा करीम ने कहा कि जिस टीम का चयन इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए हुआ था मैंने भी अपनी टीम वहीं से शुरू की है।
उन्होंने कहा "जो टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने चुनी थी उसमें लगभग 17 खिलाड़ी थे और मैंने अपने टीम की शुरूआत वहीं से की है। जो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे और इंग्लैंड में होने की वजह से श्रीलंका दौरे पर नहीं जा पाए उन्हें आप बाहर नहीं रख सकते हैं।"
सबा करीम ने अपनी टीम में लगभग सभी खिलाड़ियों को शामिल किया है। हालांकि चहल और शमी जैसे गेंदबाजों को शामिल नहीं करना काफी चौंकाने वाला है। उन्होंने इस टीम में स्पिनर के तौर पर राहुल चाहर और वॉशिंगटन सुंदर का चयन किया है।
राहुल चाहर को लेकर सबा करीम ने कहा "वो एक अटैकिंग गेंदबाज हैं जो विकेट लेना जानते हैं और एक मैच विनर हैं। इसके अलावा मैं भुवनेश्वर कुमार को अभी भी टीम में रखूंगा क्योंकि मुझे लगता है कि वो फॉर्म में वापसी कर रहे हैं और इंडियन टीम के लिए उनकी अहमियत काफी ज्यादा रहेगी।"
सबा करीम ने सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया है।आइए जानते हैं सबा करीम की टी20 वर्ल्ड कप टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हैं।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए सबा करीम की टीम
रोहित शर्मा, के एल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार।