टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि बांग्लादेश टूर पर वो ऋषभ पंत को ही मौका देंगे और अगर वो वहां पर भी परफॉर्म नहीं करते हैं तो फिर किसी दूसरे खिलाड़ी की तरफ देखना चाहिए।
ऋषभ पंत ने टेस्ट मैचों में अभी तक कई यादगार पारियां खेली हैं। उन्होंने टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जिताई थी। हालांकि लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में वो उस तरह का खेल नहीं दिखा पाए हैं जिसके लिए वो जाने जाते हैं। ऋषभ पंत लगातार फ्लॉप हुए हैं। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी टीम में सेलेक्ट किया गया था लेकिन वहां पर भी उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं आई थी। इसके बाद वो न्यूजीलैंड सीरीज में भी फ्लॉप रहे और उनकी काफी आलोचना हुई।
ऋषभ पंत को बांग्लादेश के खिलाफ पांचवें नंबर पर मिले मौका - सबा करीम
हालांकि इसके बावजूद ऋषभ पंत का चयन बांग्लादेश टूर के लिए किया गया है और उनको प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने की संभावना है। इंडिया न्यूज पर बातचीत के दौरान सबा करीम ने कहा,
मैं ऋषभ पंत के साथ जाऊंगा। मैं ये देखना चाहूंगा कि वो बांग्लादेश में इन तीन मैचों के दौरान किस तरह का परफॉर्मेंस करते हैं। टीम मैनेजमेंट को उनका बैटिंग पोजिशन तय करना चाहिए और उन्हें पांचवें नंबर पर खिलाना चाहिए। अगर वो परफॉर्म नहीं करते हैं तो फिर किसी दूसरे विकल्प की तरफ देखना चाहिए। इशान किशन और संजू सैमसन में से कोई भी हो सकता है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई वनडे सीरीज में ऋषभ पंत ने एक मैच में 10 और दूसरे मैच में 15 रन बनाए थे। वहीं संजू सैमसन को मात्र एक ही मैच खेलने का मौका मिला था जिसमें उन्होंने 38 गेंद पर 36 रनों की पारी खेली थी।