शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को लेकर पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम ने अगर फैसला कर लिया कि उन्हें आक्रामक क्रिकेट खेलनी है और ताबड़तोड़ रवैया अपनाना है तो फिर शिखर धवन के लिए टीम में कोई जगह नहीं है।
अगले साल वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में ही होना है। टीम के पास ओपनिंग के इस वक्त काफी विकल्प हैं। शुभमन गिल, रोहित शर्मा जैसे ओपनर पहले से ही भारत के पास मौजूद थे। वहीं शिखर धवन भी टीम में हैं। इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ भी डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं। इसी वजह से ओपनिंग को लेकर कंपटीशन काफी तगड़ा है। इशान किशन ने दोहरा शतक लगाकर अपनी दावेदारी काफी मजबूत कर ली है। ऐसे में बाकी बल्लेबाजों के लिए चुनौतियां बढ़ गई हैं।
वहीं शिखर धवन की अगर बात करें तो अक्सर धीमी बल्लेबाजी की वजह से उनके ऊपर सवाल उठते रहे हैं। सबा करीम के मुताबिक अगर आप 300 से कम रनों का टार्गेट रख रहे हैं तभी धवन की जगह टीम में बनती है।
धवन 275-300 के स्कोर के लिए सही बल्लेबाज हैं - सबा करीम
न्यूज 18 के मुताबिक उन्होंने कहा 'टीम मैनेजमेंट के ऊपर डिपेंड करता है कि वो किस तरह की क्रिकेट खेलना चाहते हैं। अगर टीम मैनेजमेंट को अभी भी लगता है कि 275-300 रन ही उनका लक्ष्य है तो फिर आपको शिखर धवन की जरूरत होगी क्योंकि वो अभी भी उस तरह के प्लेयर हैं। इस सीरीज में भले ही उन्होंने रन नहीं बनाए लेकिन अगर आप उन्हें मौका दें और कहें कि 275-300 रन ही टार्गेट है तो फिर धवन की जगह वर्ल्ड कप टीम में रहेगी। हालांकि अगर हमने फैसला कर लिया कि हमारा पार स्कोर 325 से 350 रहेगा तो फिर धवन के लिए कोई जगह नहीं है।'