चयनकर्ताओं को रोहित, विराट और राहुल से सख्‍त बातचीत करनी होगी, पूर्व क्रिकेटर का बयान

रोहित शर्मा और विराट कोहली का आईपीएल 2022 में प्रदर्शन अच्‍छा नहीं रहा था
रोहित शर्मा और विराट कोहली का आईपीएल 2022 में प्रदर्शन अच्‍छा नहीं रहा था

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में भारतीय क्रिकेट (India Cricket team) का भविष्‍य दिखा और कुछ शानदार खिलाड़ी निखरकर सामने आए। इसी दौरान कई दिग्‍गज खिलाड़ी संघर्ष करते हुए नजर आए और अब उनके बारे में कहा जाने लगा है कि वो टी20 क्रिकेट की मांग के मुताबिक अपने खेल को बदलने में अब तक नाकाम रहे हैं।

रोहित शर्मा और विराट कोहली उन दिग्‍गजों में शामिल रहे, जो रन बनाने के लिए तरसते दिखे। वहीं केएल राहुल ने खूब रन बनाए, लेकिन उनकी स्‍ट्राइक रेट अधिकांश समय चिंता का विषय बनी रही। ये तीनों खिलाड़ी भारतीय टीम का प्रमुख हिस्‍सा हैं, लेकिन इशान किशन जैसे खिलाड़ी भी हैं, जिन्‍होंने टी20 प्रारूप में शानदार प्रदर्शन करके इन पर दबाव बनाया है। रोहित, केएल और विराट जैसे सीनियर्स पर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी बादशाहत साबित करने का दबाव है।

इस साल ऑस्‍ट्रेलिया की मेजबानी में टी20 वर्ल्‍ड कप खेला जाना है। चयनकर्ता जल्‍द ही ऐसा स्‍क्‍वाड चुनेंगे, जो ट्रॉफी लेकर घर आए। पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज और चयनकर्ता सबा करीम का मानना है कि कोहली, रोहित और राहुल भारतीय टी20 टीम में प्‍लेइंग 11 का हिस्‍सा होंगे, लेकिन उन्‍हें अपने खेल में बदलाव की जरुरत है।

सबा करीम के हवाले से हिंदुस्‍तान टाइम्‍स ने कहा, 'चयनकर्ताओं के लिए मुश्किल भरा फैसला होगा। इस समय मुझे पूरा भरोसा है कि रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली प्‍लेइंग 11 का हिस्‍सा होंगे। अगर इस तरह की आलोचना उनके खिलाफ हो रही है तो यह उन पर निर्भर करेगा कि वो कैसे हल खोजते हैं ताकि बेहतर तरह से बाहर निकलें।'

पूर्व चयनकर्ता ने आगे कहा, 'अगर ऐसा नहीं होता है तो टीम प्रबंधन या चयनकर्ताओं को इन खिलाड़‍ियों से व्‍यक्तिगत रूप से सख्‍त बातचीत करनी होगी क्‍योंकि कड़ी प्रतिस्‍पर्धा आ रही है।'

सबा करीम को लगता है कि भारतीय बल्‍लेबाजों के पास जरुरत के मुताबिक बदलाव करने का पर्याप्‍त अनुभव है। उन्‍होंने कहा, 'जिन खिलाड़‍ियों के बारे में बात कर रहे हैं उनके पास अपनी बल्‍लेबाजी में बदलाव करने के पर्याप्‍त अनुभव है तो यह राष्‍ट्रीय टीम के लिए फायदे की बात है। मुझे उम्‍मीद है कि ये तीनों आधुनिक टी20 बल्‍लेबाजी की जरुरत को समझेंगे।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now