वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) का कमाल का प्रदर्शन जारी है और टीम ने अब तक खेले सभी छह मुकाबलों में जीत हासिल की है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। भारतीय टीम के पिछले दो मैचों में मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। फैंस के साथ-साथ साथी खिलाड़ी भी उनकी तारीफ कर रहे हैं। इस बीच फैन द्वारा शेयर किये एक पोस्ट पर शमी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
बता दें कि इंग्लैंड के विरुद्ध हुए पिछले मैच में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शमी ने खतरनाक प्रदर्शन किया था। उन्होंने अपने सात ओवर के स्पेल में महज 22 रन खर्च करके चार अहम विकेट हासिल किये थे। उस मुकाबले में भारत ने इंग्लिश टीम को 100 रनों से मात दी थी। वहीं, मैच के बाद फैंस ने शमी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी सारे पोस्ट शेयर किये थे।
एक फैन ने ट्विटर पर उनकी एक तस्वीर शेयर की थी जिस पर उन्होंने लिखा था, 'जरा दीजिये इस तस्वीर को एक अच्छा कैप्शन।'
सोमवार, 30 अक्टूबर को 33 वर्षीय शमी ने ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'सब्र का फल मीठा।'
गौरतलब है कि शमी को वर्ल्ड कप में पहले चार मैचों में भारत की प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली थी। टीम मैनेजमेंट ने बल्लेबाजी क्रम को आठ नंबर तक बढ़ाने के लिए पहले मैच में रविचंद्रन अश्विन को खिलाया था, जबकि अगले तीन मैचों में शार्दुल ठाकुर खेले थे। हालाँकि, लॉर्ड ठाकुर सिर्फ दो विकेट ही ले पाए। वहीं, शमी ने अब तक खेले दो मैचों में ही नौ विकेट अपने नाम कर लिए हैं।
फैंस को पूरी उम्मीद है कि टूर्नामेंट में आगे भी वह अपनी लय को बरकरार रखेंगे। अपने अभियान में टीम इंडिया अगला मैच 2 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका से खेलेगी।