युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की गिनती सिर्फ भारतीय टीम (Indian Team) के ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े मैच विनर्स में की जाती है। युवराज सिंह ने साल 2000 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी और 2017 में उन्होंने संन्यास लिया था। युवराज सिंह अपने करियर में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के साथ काफी क्रिकेट खेले हैं।
भारतीय टीम के लिए खेलते हुए वैसे तो युवराज सिंह ने काफी कुछ हासिल किया। वो अंडर 19 वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी, एशिया कप सब कुछ जीते हैं। इसके अलावा वो तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 रहने वाली भारतीय टीम का हिस्सा भी रहे हैं।
हालांकि इतना कुछ हासिल करने के बावजूद भी ऐसे कई ऐतिहासिक मैच एवं पल रहे हैं जिसका हिस्सा युवराज सिंह नहीं बन पाए। वैसे तो युवराज सिंह भारतीय टीम का मुख्य हिस्सा रहे हैं, लेकिन खराब फॉर्म एवं फिटनेस के कारण जरूर उन्हें टीम से बाहर रहना पड़ा।
युवराज सिंह को जरूर मलाल होगा कि वो इन खास पलों का हिस्सा नहीं पाए। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही मैचों के बारे में बात करेंगे:
#) भारत vs दक्षिण अफ्रीका (सचिन तेंदुलकर का दोहरा शतक)
वनडे क्रिकेट इतिहास का पहला दोहरा शतक भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने लगाया था। साल 2010 में 24 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सचिन तेंदुलकर ने 200* रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी। यह मैच ग्वालियर में खेला गया था।
सचिन तेंदुलकर ने 147 गेंदों में 25 चौके और 3 छक्कों की मदद से 200* रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। सचिन के बाद भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने 3 और वीरेंदर सहवाग ने भी एक दोहरा शतक लगाया है। हालांकि जब सचिन तेंदुलकर ने दोहरा शतक लगाया था, तो उस प्लेइंग इलेवन का हिस्सा युवराज सिंह नहीं थे। इसी वजह से वो वनडे क्रिकेट के सबसे ऐतिहासिक मैचों में से एक का हिस्सा बनने से चूक गए थे।
#) भारत vs दक्षिण अफ्रीका (सचिन तेंदुलकर का 50वां टेस्ट शतक)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन, शतक और मैच खेलने वाले खिलाड़ी भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ही हैं। तेंदुलकर ने अपने करियर में 51 टेस्ट और 49 वनडे शतक लगाए। हालांकि सचिन तेंदुलकर का 50वां टेस्ट शतक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2010 में आया था।
सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट दूसरी पारी में सचिन तेंदुलकर ने 111 रनों की पारी खेली और शतकों का अर्धशतक लगाया था। हालांकि इस मैच का हिस्सा भी युवराज सिंह नहीं थे। युवी टेस्ट सीरीज के बाद हुई टी20 और वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे।
#) सचिन तेंदुलकर का 100वां शतक
भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप 2012 में 16 मार्च को अहम मुकाबला खेला गया था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 289-5 का स्कोर खड़ा किया था औऱ इस पारी को यादगार सचिन तेंदुलकर ने बनाया था।
सचिन तेंदुलकर ने 147 गेंदों में 114 रन बनाए थे और इस बीच अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का 100वां शतक भी लगाया था। हालांकि सचिन तेंदुलकर के इस खास मैच का हिस्सा युवी नहीं थे। दरअसल एशिया कप 2012 में युवराज सिंह भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थ
#) सचिन तेंदुलकर का आखिरी टेस्ट एवं 200 टेस्ट
भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुंबई में 14 नवंबर 2013 से सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट खेला गया था। यह सचिन तेंदुलकर के अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी टेस्ट था और यह उनका 200वां मुकाबला भी था। भारत ने भले ही इस मैच को जीता था, लेकिन युवराज सिंह इस सीरीज में भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। हालांकि वो इस मैच में कमेंट्री करते हुए नजर आए थे। गौर करने वाली बात यह है कि सचिन तेंदुलकर के दोनों फॉर्मेट के आखिरी मुकाबलों में युवी भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे।