सचिन तेंदुलकर के 4 ऐतिहासिक मैच जिसका हिस्सा युवराज सिंह नहीं थे

युवराज सिंह और सचिन तेंदुलकर
युवराज सिंह और सचिन तेंदुलकर

#) भारत vs दक्षिण अफ्रीका (सचिन तेंदुलकर का 50वां टेस्ट शतक)

South Africa v India 3rd Test - Day 3
South Africa v India 3rd Test - Day 3

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन, शतक और मैच खेलने वाले खिलाड़ी भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ही हैं। तेंदुलकर ने अपने करियर में 51 टेस्ट और 49 वनडे शतक लगाए। हालांकि सचिन तेंदुलकर का 50वां टेस्ट शतक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2010 में आया था।

सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट दूसरी पारी में सचिन तेंदुलकर ने 111 रनों की पारी खेली और शतकों का अर्धशतक लगाया था। हालांकि इस मैच का हिस्सा भी युवराज सिंह नहीं थे। युवी टेस्ट सीरीज के बाद हुई टी20 और वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे।

Quick Links