जैसा कि हम सभी जानते हैं कि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पिछले तीन वर्षों में क्रिकेट के सभी प्रारूपों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जनवरी 2016 से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 29 शतकों सहित 8000 से अधिक रन बनाये हैं। बहुत से क्रिकेटरों के लिए तो अपने पूरे करियर में इतने रन और शतक बना पाना ही मुमकिन नहीं होता।
हालाँकि, वह साल 2018 में 11 शतक बनाकर एक कैलेंडर वर्ष में सचिन तेंदुलकर के बनाये सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गए। सचिन ने साल 1998 के दौरान 12 शतक बनाए थे।
इस बीच, विराट कोहली, जो सचिन को अपना आइडल मानते हैं, हर दूसरे साल उनका कोई ना कोई रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं।
हालांकि लिटिल मास्टर द्वारा बनाये कुछ रिकॉर्ड ऐसे भी हैं जिन्हें अभी तक कोई भी बल्लेबाज़ नहीं तोड़ पाया है अथवा उन्हें तोड़ना लगभग असंभव माना गया है, लेकिन विराट कोहली एकमात्र ऐसे बल्लेबाज़ हैं जो बड़ी तेज़ी से सचिन के बनाये सभी रिकॉर्डों को तोड़ते जा रहे हैं। इस समय वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ माने जाते हैं। तो इस साल भी विराट कोहली चूँकि बेहतरीन फॉर्म में हैं, इसलिए क्रिकेट प्रशंसकों को उनसे कई रिकार्ड बनाने की उम्मीद है।
तो आइये एक नज़र डालते हैं मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बनाए 5 रिकार्डों पर जिन्हें विराट कोहली इस साल तोड़ सकते हैं:
#1. विदेशी सरज़मीं पर किसी भारतीय द्वारा बनाये सबसे ज़्यादा रन
सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर में विदेशी सरज़मीं पर कुल 5065 रन बनाये हैं जो कि किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा बनाये सबसे ज़्यादा रन हैं। वहीं दूसरी ओर कोहली विदेशी सरज़मीं पर 4208 रन बनाकर इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं।
इस साल इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप और विदेशी सरज़मीं पर होने वाली अन्य द्विपक्षीय वनडे श्रृंखलायों को देखते हुए यह कहना उचित होगा कि विराट इस साल सचिन का यह बड़ा रिकार्ड भी तोड़ देंगे। इस उपलब्धि को हासिल करने में उन्हें सिर्फ 858 रनों की दरकार है। कम से कम उनके वर्तमान फॉर्म को देखते हुए यह कोई मुश्किल बात नहीं होनी चाहिए।
वनडे प्रारूप में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा विदेशी धरती पर बनाये सर्वाधिक रन:
5065 - सचिन तेंदुलकर
4236 - एमएस धोनी
4208 - विराट कोहली
3998 - राहुल द्रविड़
#2. विनिंग मैचों में सबसे ज़्यादा शतक
लिटिल मास्टर सचिन तेंदुलकर लगभग दो दशकों तक भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों की उम्मीदों का भार अपने कंधे पर ढोते रहे हैं। अपने सर्वश्रेष्ठ समय में सचिन ने कई शतकीय पारियां खेली हैं और उनकी इन पारियों की बदौलत भारत ने कई मैचों में जीत दर्ज की है। हालाँकि, उनकी कुछ शतकीय पारियों के बावजूद भारतीय टीम को हार झेलनी पड़ी है। जैसे कि साल 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके बनाये 143 रन और 2009 में इसी टीम के खिलाफ बनाये 175 रन।
बहरहाल, सचिन के नाम 49 वनडे शतक दर्ज हैं और उनमें से 33 शतक भारतीय टीम की जीत का कारण बने हैं। अगर सचिन को दूसरे छोर से भी पूरा समर्थन मिला होता तो यह संख्या ज़्यादा भी हो सकती थी। लेकिन फिर भी इस रिकॉर्ड को कोई भी बल्लेबाज़ अभी तक तोड़ नहीं पाया है।
लेकिन, विराट कोहली इस रिकॉर्ड को तोड़ने के काफी करीब हैं। उनके बनाये कुल 38 शतकों में से 31 भारतीय टीम की जीत का कारण बने हैं।
इसलिए अब उन्हें सचिन के रिकार्ड की बराबरी करने में सिर्फ दो शतकों की और ज़रूरत है। विराट की फॉर्म को देखते हुए यह कहना उचित होगा कि वह इस साल यह रिकार्ड भी तोड़ देंगे।
विनिंग मैचों में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी:
33 - सचिन तेंदुलकर
31 - विराट कोहली
25 - रिकी पोंटिंग
24 - हाशिम अमला
24 - सनथ जयसूर्या
#3. घरेलू श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सबसे ज़्यादा शतक
फरवरी में ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत के खिलाफ पांच मैचों की वनडे श्रृंखला खेलनी है। यह आगामी विश्व कप को देखते हुए विराट बिग्रेड के लिए बहुत अहम श्रृंखला होगा। सचिन और विराट दोनों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद रहा है और इन दोनों ने वनडे में कंगारू टीम के खिलाफ कई यादगार शतक लगाए हैं।
लिटिल मास्टर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में खेली गई वनडे श्रृंखलाओं में चार शतक लगाए हैं, जबकि दूसरी ओर, विराट के तीन शतक हैं। अगर विराट अगले महीने होने वाली इस श्रृंखला में दो शतक बना लेते हैं तो वह सचिन के इस रिकार्ड को भी तोड़ देंगे। विराट ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली वनडे श्रृंखला में तीन शतक लगाए थे। इसलिए इस बात की पूरी संभावना है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला में यह उपलब्धि हासिल कर लेंगे।
घरेलू श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी:
4 - सचिन / ग्राहम गूच / डेसमंड हेन्स
3 - विराट कोहली
3 - रोहित शर्मा
#4. लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वाधिक शतक
विराट कोहली को एक 'चेस मास्टर' के रूप में जाना जाता है। उनके नाम वनडे में कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। लेकिन जब बाद में बल्लेबाज़ी करते हुए सर्वाधिक शतकों की बात आती है, तो सचिन तेंदुलकर के नाम पर 39 शतक हैं जो कि किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा लक्ष्य का पीछा करते हुए बनाये सबसे ज़्यादा शतक हैं।
वर्तमान भारतीय कप्तान को इस रिकार्ड की बराबरी करने में सिर्फ 7 और शतकों ज़रूरत है। विराट कोहली की लंबी पारी खेलने की क्षमता को देखते हुए हम यह कह सकते हैं कि जल्द ही वह इस रिकार्ड को भी तोड़ देंगे। ।
कम से कम विराट कोहली की वर्तमान फॉर्म को देखते हुए कहा जा सकता है कि इस उपलब्धि को हासिल करने में उन्हें कोई मुश्किल नहीं होगी।
लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज़्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज़
39 - सचिन तेंदुलकर
31 - विराट कोहली
26 - रिकी पोंटिंग
25 - महेला जयवर्धने
25 - ब्रायन लारा
#5. सबसे तेज़ 20000 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने का रिकार्ड
भारतीय कप्तान ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन के सबसे तेज 19000 रन तक पहुंचने का रिकॉर्ड तोड़ा है। कोहली ने अपनी 399 पारियों में इस उपलब्धि को हासिल किया है जबकि सचिन अपनी 432 पारियों में 19 हज़ारी बने थे।
सचिन और लारा ने संयुक्त रूप से सबसे तेज 20,000 अंतर्राष्ट्रीय रन तक पहुंचने का रिकॉर्ड बनाया था। दोनों अपनी 453 पारियों में इस मुकाम तक पहुँचे थे। इस बीच, विराट हर साल लगातार 2500 रन बना रहे हैं।
इस साल, चूँकि विश्व कप भी होना है, इसलिए कोहली को बल्लेबाजी करने के और अधिक अवसर मिलेंगे। नतीजतन, 2019 में उनका इस रिकॉर्ड को तोड़ना भी लगभग निश्चित है।
सबसे तेज़ी से 20,000 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज़:
453 पारियां - सचिन तेंदुलकर
453 पारियां- ब्रायन लारा
464 पारियां- रिकी पोंटिंग
483 पारियां- एबी डीविलियर्स
491 पारियां - जैक कैलिस