ऑस्ट्रेलिया में बुशफायर रिलीफ मैच के लिए सचिन तेंदुलकर और कर्टनी वॉल्श को कोच नियुक्त किया गया है। रिकी पोंटिंग की कप्तानी वाली टीम पोटिंग इलेवन के कोच सचिन होंगे। वॉर्न इलेवन के कोच कर्टनी वॉल्श होंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को इसका एलान किया। मुकाबला अगले महीने आठ फरवरी को खेला जाएगा।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी केविन रॉबर्ट्स ने कहा कि सचिन और कर्टनी का स्वागत करके हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं। दोनों ने खिलाड़ी के रूप में ऑस्ट्रेलिया में काफी सफलता अर्जित की। स्पेशल दिन उन्हें यहाँ पाने के लिए हम और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते।
यह भी पढ़ें: शिखर धवन न्यूजीलैंड टी20 सीरीज से बाहर
सीए ने यह भी बताया कि मैच में जस्टिन लैंगर, एडम गिलक्रिस्ट, ब्रेट ली और शेन वॉटसन हिस्सा लेंगे। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में लगी आग से पीड़ित लोगों के लिए फंड एकत्रित करने के उद्देश्य से इस मैच का आयोजन किया जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की रेड क्रॉस डिजास्टर रिलीफ में यह फंड जाएगा।
सचिन तेंदुलकर शेन वॉर्न के सामने वाली टीम के कोच होंगे। इसमें रिकी पोंटिंग कप्तानी करेंगे। देखना दिलचस्प रहेगा कि अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए तेंदुलकर कौन से टिप्स देते हैं और उनकी टीम की तैयारी तथा प्रदर्शन कैसा रहेगा। उस दिन बिग बैश लीग का फाइनल तथा महिला टी20 त्रिकोणीय सीरीज में ऑस्ट्रेलिया-भारत का मैच भी होगा।