Social Media users troll Sara Tendulkar : क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के साथ ही उनकी बेटी सारा तेंदुलकर भी किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। अपने पिता की तरह ही सारा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। कम उम्र में ही सारा ने अपने दम पर देश ही नहीं दुनिया भर में अपना नाम बना लिया है। सारा तेंदुलकर ने अपनी मां की तरह मेडिकल की पढ़ाई की है, फिलहाल वह मॉडलिंग में अपना करियर बना रही हैं।
वह अपने ग्लैमरस लुक के लिए भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहती हैं। सारा तेंदुलकर को मैनिफेस्टो मैगजीन में कवर गर्ल के तौर पर भी चुना जा चुका है। वहीं सचिन तेंदुलकर ने आज (4 दिसंबर) को सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट करते हुए बड़ी घोषणा की। हालांकि, इसकी वजह से सारा को सोशल मीडिया यूजर्स ने अपना निशाना बना लिया।
तस्वीरों की वजह से ट्रोल हुईं सारा तेंदुलकर
दरअसल सचिन तेंदुलकर ने सचिन तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की और बताया कि सारा तेंदुलकर ने डायरेक्टर के रूप में सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन ज्वाइन कर लिया है। इस पोस्ट में सचिन ने सारा की कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं, जिसमें से एक में वह एक बच्चे को अपनी गोदी में लिए नजर आ रही हैं। वहीं, अन्य दो तस्वीरों में सारा बच्चों के साथ बैठी नजर आ रही हैं।
फैंस उनकी इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। कोई सारा के व्यवहार की तारीफ कर रहा है तो कोई सारा की सादगी की तारीफ कर रहा है। वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को यह बात अच्छी नहीं लगी।
एक यूजर ने सारा की पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि सिर्फ तस्वीर क्लिक करके उनको डालना ही नहीं होता है उन बच्चों को थोड़ा सा ढंग से भी रखना होता है। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट कर लिखा कि विदेश से पढ़ाई करके यहां कैसे अप्लाई होगी, बच्चे इतना खुश क्यों नहीं लग रहे हैं।