Sara Tendulkar shares pictures before November ends: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर छाईं रहती हैं। सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सारा मॉडलिंग की दुनिया में अपना भविष्य बना रही हैं। सारा का मॉडलिंग करियर काफी सुर्खियों में रहा है। उन्होंने कुछ नामी ब्रांड्स के लिए ऐड भी किए हैं और कुछ फैशन कैंपेन में भी नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वह पेरिस फैशन वीक में रैंप वॉक भी कर चुकी हैं। वहीं, सारा न्यू यॉर्क और मिलान फैशन वीक में भी अपना जलवा बिखेर चुकी हैं।
इस बीच सारा ने काफी समय बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है। सारा कुछ समय तक काफी एक्टिव रहती थीं लेकिन हालिया समय में इंस्टाग्राम पर कुछ भी शेयर नहीं किया था। इस बार उन्होंने नवंबर महीने के खत्म होने से पहले एक खास इंस्टा स्टोरी शेयर की है।
सारा तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर शेयर की स्टोरी
सारा तेंदुलकर ने शनिवार सुबह अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है, जिसमें नवंबर महीने के खत्म होने से पहले छह तस्वीरें। इन तस्वीरों में किताबें, डॉगी और उनकी बचपन की तस्वीर भी नजर आ रही हैं, जिसमें उनकी मदर भी हैं।
मेडिकल की पढ़ाई के बाद मॉडलिंग में रखा कदम
सारा तेंदुलकर काफी पढ़ी-लिखीं और स्टाइलिश हैं। उनकी फैशन और मॉडलिंग में काफी रुचि है, जिस कारण उन्होंने काफी नाम कमाया है। सारा ने अपनी शुरुआती शिक्षा मुंबई के प्रतिष्ठित धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की है। इसके बाद उन्होंने लंदन के यूनिवर्सिटी कॉलेज (UCL) से मेडिसिन में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की।
दरअसल, सारा ने अपनी मां अंजली तेंदुलकर के प्रोफेशन को ही चुना। सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजली भी एक पीडीअट्रिशन डॉक्टर हैं। ग्रेजुएशन के बाद अपनी मास्टर्स की पढ़ाई भी सारा ने लंदन के यूनिवर्सिटी कॉलेज से ही की है। उन्होंने मेडिसिन एंड पब्लिक हेल्थ न्यूट्रीशन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। लेकिन फिलहाल वह मेडिकल फील्ड में करियर बनाने के बजाय मॉडलिंग में अपना भविष्य बना रही हैं।