भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की तुलना उनके शानदार करियर के दौरान कई मौकों पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से की गई है। भले ही कुछ समय से यह बल्लेबाज खराब फॉर्म से जूझ रहा हो लेकिन इसके पहले कोहली की निरंतरता को देखकर लगता था कि वह बहुत जल्द सचिन के कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।
कोहली ने सचिन के साथ तुलना करने को हमेशा गलत बताया और कहा कि सचिन दुनिया के महानतम खिलाड़ियों में से एक है। इसी कारण से उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था। हालांकि कोहली जब भी मास्टर ब्लास्टर का कोई रिकॉर्ड तोड़ते है तो सचिन के साथ उनकी तुलना होनी शुरू हो जाती है।
अब इस तुलना को लेकर खुद तेंदुलकर से सवाल किया गया और इसका जवाब उन्होंने अपने ही अंदाज में दिया। तेंदुलकर से ग्राहम बेन्सिंगर के यूट्यूब चैनल पर एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि उन दोनों में से बेहतर क्रिकेटर कौन है? तो तेंदुलकर ने कहा,
हम दोनों का एक टीम में होना कैसा रहेगा।
कुछ समय पहले ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस में गौरव कपूर को दिए इंटरव्यू में कोहली ने कहा था कि दोनों के बीच तुलना करना तेंदुलकर के लिए गलत है। उन्होंने कहा,
आप केवल उनकी तुलना कर सकते हैं जो तुलना के योग्य हैं। आप मेरी तुलना किसी ऐसे व्यक्ति से कर रहे हैं जिसकी वजह से मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया। स्किल्स लेवल के मामले में उनके सामने कहीं नहीं टिकता हूँ । वह अब तक के सबसे कम्पलीट बल्लेबाज हैं। फिर आप तुलना भी कैसे कर सकते हैं? मैंने हमेशा कहा है कि यह सही नहीं है। उन्होंने हमें जो दिया है, उसके कारण तुलना करना गलत है। यह पीढ़ी की उनके साथ तुलना करने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता।
सचिन तेंदुलकर ने दिए कई और मजेदार सवालों के जवाब
तेंदुलकर ने यह भी कहा कि वह रैकेटबॉल से ज्यादा गोल्फ को तरजीह देते हैं। यह पूछे जाने पर कि वह गोल्फ में होल-इन-वन या क्रिकेट में दोहरा शतक इनमें से क्या पसंद करेंगे, तेंदुलकर ने कहा,
दोहरा शतक लगाना और फिर होल में गेंद डालकर स्कोर बनाना एक बुरा विचार नहीं होगा।