Sachin Tendulkar new car: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर अपने खेल के साथ-साथ अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। देश ही दुनिया भर में सचिन तेंदुलकर के लाखों- करोड़ों फैंस हैं, क्रिकेट को ही उनके नाम से जाना जाता है। सचिन तेंदुलकर काफी शांत, स्वाभाव वाली प्रवृति के शख्स हैं और खुद को लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करते हैं।
शायद ही आप जानते हों कि सचिन तेंदुलकर कार के बहुत शौकीन हैं और मंहगी से मंहगी गाड़ियां उनके गैराज की शोभा बढ़ाती हैं। इस गैराज में सचिन तेंदुलकर ने एक और गाड़ी को जोड़ लिया है। आपको बताते हैं सचिन नें कौन सी नई कार को अपने गैराज का हिस्सा बनाया है।
टाटा कर्व बनी सचिन तेंदुलकर के गैराज का हिस्सा
आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में टाटा कर्व कार खरीदी है। टाटा कर्व कूपे स्टाइल एसयूवी है। यह पेट्रोल-डीजल, और इलेक्ट्रिक दोनों तरह के इंजन विकल्पों में उपलब्ध है। टाटा कर्व की खासियस की बात करें तो यह 5 सीटर है। इसमें 6 एयरबैग, लेवल 2 ADAS, ESC, फोर व्हील डिस्क ब्रेक, TPMS, 360-डिग्री कैमरा, ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इस कार की कीमत 19 लाख रुपए है।
इस कार से कुछ महीनों पहले सचिन तेंदुलकर ने लेम्बोर्गिनी उरुस एस कार खरीदी थी। जो अपने खास फीचर्स की वजह से दुनिया भर में पंसद की जाती है। लेम्बोर्गिनी उरुस एस की कीमत लगभग ₹4.13 करोड़ है।
करोड़ों की गाड़िया सचिन तेंदुलकर के गैराज में मौजूद
वहीं सचिन तेंदुलकर के गैराज की बात की जाए तो खूबसूरत बटर फ्लाई डोर वाली बीएमडब्ल्यू की यह कार उनके गैराज में मौजूद है। इसकी कीमत 2.29 करोड़ रूपए है। बटरफ्लाई डोर की वजह से यह हर किसी की पसंदीदा कार है। कई अभिनेताओं के पास भी यह कार है। पॉर्श 911 टर्बो स्पोर्ट्स कार भी सचिन के गैराज की शोभा बढ़ाती है। इसकी कीमत लगभग 3.13 करोड़ रूपये है। सचिन के गैराज से पता चलता है कि उन्हें मंहगी कारों का काफी शौक है या यूं कहें कि क्रिकेटर को लग्जरी लाइफ जीने का शौक है।