Indian batters most ODI runs in Cuttack: भारत के कटक में बना बाराबती स्टेडियम एक बार फिर से चर्चा में है। इसका बड़ा कारण यह है कि यहां पर भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा वनडे खेला जाना है। इन दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है और दूसरा मैच 9 फरवरी को होगा। टीम इंडिया ने इस मैदान पर अपना आखिरी मैच 2019 में खेला था और तब से यहां पर एक्शन में नहीं दिखी है। ऐसे में वहां के फैंस को अपने पसंदीदा भारतीय खिलाड़ियों को देखने के लिए काफी बेताबी है। टीम इंडिया मैच के लिए कटक पहुंच गई है और कल अभ्यास करते नजर आ सकती है।
बाराबती स्टेडियम में टीम इंडिया ने पहले भी काफी वनडे खेले हुए हैं, जिसमें कई भारतीय बल्लेबाजों ने अपने बल्ले से कमाल किया है। इस मैदान पर सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों में अंतिम दो स्थान पर एमएस धोनी और युवराज सिंह मौजूद हैं। धोनी के नाम 3 मैचों में 190 रन दर्ज हैं। वहीं युवराज ने भी इतने ही रन बनाए हैं लेकिन उन्होंने 5 मैच खेले हैं। इस आर्टिकल में हम टॉप 3 भारतीय बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिनके नाम इस स्टेडियम में खेले गए वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन दर्ज हैं।
3. मोहम्मद अजहरुद्दीन
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन मौजूद हैं। अजहरुद्दीन को यह मैदान काफी रास आता था, तभी उनके आंकड़े यहां पर शानदार हैं। इस धाकड़ खिलाड़ी ने बाराबती स्टेडियम में खेले 5 वनडे मैचों की 4 पारियों में 121 की औसत से 242 रन बने हैं। उनके नाम 1 शतक भी दर्ज है।
2. अजय जडेजा
अजय जडेजा का बल्ला भी कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए वनडे मैचों में खूब चला है और वह इस मैदान पर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। जडेजा ने 3 मैचों की 3 पारियों में 273 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 2 शतक और 1 अर्धशतक भी आया है। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 116 रन है।
1. सचिन तेंदुलकर
बाराबती स्टेडियम में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। हालांकि, उन्होंने अन्य बल्लेबाजों की तुलना में मैच भी ज्यादा खेले हैं। तेंदुलकर ने 10 मैचों की 10 पारियों में 58.62 की औसत से 469 रन बनाए हैं। सचिन ने 1 शतक और 3 अर्धशतक भी बनाए हैं।