भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज बुधवार से शुरू हुई। पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर ने इसे लेकर प्रतिक्रिया दी। इस टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले सचिन ने भारतीय टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी के बारे में विस्तार में चर्चा की। सचिन का मानना है कि टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होने की वजह से ये टेस्ट सीरीज और भी दिलचस्प होने वाली है।
सचिन ने कहा, 'टीम इंडिया के साथ कप्तान विराट कोहली भी जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज में मिस करने वाले हैं। बुमराह की भरपाई करना आसान नहीं होगा। लेकिन भारत के पास इस टीम में ऐसे गेंदबाज हैं जो बुमराह की कमी को पूरा करने की क्षमता रखते हैं।'
सचिन के अनुसार, 'भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों के पास अच्छा अनुभव है, और दूसरी ओर हमारी स्पिन गेंदबाजी अफ्रीकी बल्लेबाजों पर दबाव बना सकती है। टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होने के चलते इस सीरीज में बहुत ही रोमांच होगा। हर टीम चैंपियनशिप की अंक तालिका में टॉप पर बने रहने का प्रयास करेगी। इससे क्रिकेट फैंस के अंदर उत्साह आएगा। टेस्ट चैंपियनशिप के आखिर के 6 महीने बहुत ही रोमांचकारी होंगे।'
यह भी पढ़ें: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण कब, कहां और कैसे देखें ?
सचिन ने ये भी कहा, 'टेस्ट चैंपियनशिप के आने से पहले टेस्ट सीरीज में अगर कोई एक टीम पहले दो मैच जीत लेती थी, तो तीसरे मैच को देखने में मजा नहीं आता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, अब हर टीम अपने सभी मैचों को जीतने के लिए पूरा जोर लगाने वाली हैं। दक्षिण अफ्रीका के लिए ये एक मुश्किल सीरीज होने वाली है। उसकी वजह ये है कि उनके पास इस फॉर्मेट को खेलने वाले उतने बेहतर बल्लेबाज नहीं हैं। उनकी टीम के ज्यादातर खिलाड़ी अभी युवा हैं।'
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।
Published 02 Oct 2019, 12:01 IST