5 प्रमुख भारतीय खिलाड़ी जो हांगकांग क्रिकेट सिक्सेस टूर्नामेंट में ले चुके हैं हिस्सा 

सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी
सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी

Indian Players Who Participated in Hong Kong Cricket Sixes: क्रिकेट जगत के अगर सबसे अनोखे टूर्नामेंट की बात होगी, तो इसमें हांगकांग क्रिकेट सिक्सेस का नाम जरूर शामिल होगा। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 1992 में हुई थी और इसके 19 संस्करण खेले जा चुके हैं। हालांकि, हांगकांग क्रिकेट सिक्सेस आखिरी बार 2017 में खेला गया था, इसके बाद फंडिंग की कमी की वजह से इसको बंद कर दिया गया था। लेकिन फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि 2024 में फिर से इसकी वापसी हो रही है और ये अगले महीने 1-3 नवंबर के बीच खेला जाएगा।

टूर्नामेंट में कुल 12 टीम हिस्सा लेंगी, इसमें भारतीय टीम का नाम भी शामिल है। भारतीय टीम एक बार इस टूर्नामेंट में ट्रॉफी जीतने में सफल रही है, अब देखने वाली बात होगी कि आगामी संस्करण में मेन इन ब्लू का प्रदर्शन किस तरह का रहता है।

वहीं, बीसीसीआई टूर्नामेंट के लिए स्क्वाड में किन खिलाड़ियों को चुनेगी, इसे लेकर भी फैंस काफी उत्साहित हैं। इस आर्टिकल में हम भारत के उन 5 प्रमुख खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो हांगकांग क्रिकेट सिक्सेस में खेल चुके हैं।

5. मयंक अग्रवाल

दाएं हाथ के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 2011 में खेले गए हांगकांग क्रिकेट सिक्सेस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। उन्होंने 4 मैच खेले थे, जिसमें 104 की औसत से 104 रन बनाए थे। इस दौरान 36* रन उनका उच्चतम स्कोर रहा था।

4. दिनेश कार्तिक

पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुके हैं। 2011 में जब भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था, तब दिनेश कार्तिक ने टीम की कमान संभाली थी। उन्होंने 4 मैचों में 92 की औसत से 92 रन बनाए थे और इस दौरान 34* उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा था।

3. अनिल कुंबले

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले भी हांगकांग क्रिकेट सिक्सेस में अपना जलवा दिखा चुके हैं। 2007 में हुए इस टूर्नामेंट में कुंबले खेले थे और उन्होंने 5 मैचों में 32 गेंदें की थीं और 4 विकेट लेने में सफल रहे थे।

2. एमएस धोनी

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी हांगकांग क्रिकेट सिक्सेस टूर्नामेंट में जमकर चौके-छक्के लगा चुके हैं। 2004 में धोनी ने इस टूर्नामेंट में खेले 5 मुकाबलों में 37.66 की औसत से 113 रन बनाए थे और इस दौरान 36* रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा था।

1. सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान यानी सचिन तेंदुलकर ने इस टूर्नामेंट में 1993 में हिस्सा लिया था और इस दौरान उन्होंने फैंस का काफी मनोरंजन भी किया था। उस संस्करण में इंग्लैंड ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications