Hong Kong Cricket Sixes 2024: हांगकांग क्रिकेट सिक्सेस टूर्नामेंट की क्रिकेट जगत में वापसी की घोषणा हो चुकी है। आखिरी बार ये टूर्नामेंट 2017 में खेला गया था और उसके बाद फंडिंग की कमी के चलते इसका आयोजन दोबारा नहीं हो पाया था। लेकिन अब 2024 में फिर से हांगकांग क्रिकेट सिक्सेस टूर्नामेंट का जलवा देखने को मिलेगा, जिसमें कई बड़ी टीमें हिस्सा लेंगी। इसमें कौन-कौन सी टीमें हिस्सा लेंगी, इसके बारे में आपको विस्तार से बताने वाले हैं।
हांगकांग क्रिकेट सिक्सेस 2024 में ये टीमें लेंगी हिस्सा
हांगकांग क्रिकेट सिक्सेस टूर्नामेंट में का पहला संस्करण 1992 में खेला गया था। इसमें शेन वॉर्न, सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी जैसे दिग्गज भी खेल चुके हैं। टूर्नामेंट में इस बार 12 टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी। इन टीमों के नाम इस प्रकार हैं, भारत, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, पाकिस्तान, इंग्लैंड, हांगकांग, नेपाल, न्यूजीलैंड, ओमान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और यूएई।
बता दें कि टूर्नामेंट 1 से 3 नवंबर के बीच में खेला जाना है और हर दिन तीन मैच खेले जाएंगे। ये टूर्नामेंट काफी अनोखा है, क्योंकि हर टीम में सिर्फ 6 खिलाड़ी ही शामिल होंगे, जबकि अमूमन क्रिकेट मैच की टीम में 11 खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। मैच के दौरान दोनों को खेलने के लिए 5-5 ओवर मिलेंगे। इस दौरान विकेटकीपर को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ी 1-1 ओवर फेंक सकते हैं। अगर पांच ओवर खत्म होने से पहले पांच खिलाड़ी आउट हो जाते हैं तो आखिरी बल्लेबाज अकेले ही बल्लेबाजी करता है।
हालांकि, अब ये देखने वाली बात होगी कि टूर्नामेंट के लिए टीमें अपने स्क्वाड में प्रमुख खिलाड़ियों को चुनेंगी या फिर युवा खिलाड़ियों को इसमें खेलने का मौका मिलता है। लेकिन इतना तो तय है कि टूर्नामेंट के शुरू होने के बाद फैंस को रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन शायद ही मौजूदा समय में किसी देश में होता है।
2005 में टीम इंडिया ने जीता था टाइटल
भारतीय टीम ने 2005 में हांगकांग क्रिकेट सिक्सेस का टाइटल अपने नाम किया था। भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। वहीं, 1996 में टीम इंडिया उपविजेता रही थी। देखना होगा कि इस बार टूर्नामेंट में भेजने के लिए बीसीसीआई स्क्वाड में किन खिलाड़ियों को मौका देती है।