सचिन तेंदुलकर ने शुरू की मैदान में वापसी की तैयारी, नेट्स में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए आए नजर; देखें वीडियो

India v Pakistan - ICC Men
सचिन तेंदुलकर नेट्स में बल्लेबाजी करते आए नजर

Sachin Tendulkar Net Practice Video : टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की जल्द ही मैदान में वापसी होने वाली है। उन्होंने इसके लिए तैयारी भी शुरु कर दी है। सचिन तेंदुलकर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो नेट्स में प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनका वही पुराना अंदाज देखने को मिल रहा है। जिस तरह के शॉट्स तेंदुलकर ने लगाए, उसे देखकर लगता नहीं है कि उन्हें क्रिकेट छोड़े हुए लंबा अरसा हो गया है।

दरअसल सचिन तेंदुलकर इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। इस टूर्नामेंट का आगाज 22 फरवरी से होगा। सचिन तेंदुलकर इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उनके ऊपर हर किसी की निगाह रहने वाली है कि वो किस तरह का खेल दिखाते हैं। इसी वजह से सचिन ने अभी से इसकी तैयारी शुरु कर दी है।

मुंबई इंडियंस ने शेयर किया सचिन तेंदुलकर की नेट प्रैक्टिस का वीडियो

पांच बार आईपीएल का खिताब चुकी मुंबई इंडियंस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सचिन तेंदुलकर जबरदस्त तरीके से प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके इस वीडियो को देखकर लग रहा है कि जैसे सचिन लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और कभी संन्यास ही नहीं लिया। आप भी देखिए सचिन तेंदुलकर की नेट प्रैक्टिस का ये जबरदस्त वीडियो।

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग की अगर बात करें तो इसमें दुनिया की कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें पूर्व क्रिकेटर्स खेलते हुए दिखाई देंगे। भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज जैसे देश इस टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई देंगे। पहले मैच में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में भारतीय टीम का सामना कुमार संगकारा की कप्तानी वाली श्रीलंका से होगा।

अगर इस टूर्नामेंट के लाइव टेलीकास्ट डिटेल्स की बात करें तो सीधा प्रसारण आपके टेलीविजन और मोबाइल स्क्रीन पर होगा। इसके लिए लीग और जियोस्टार के बीच सहमति बन चुकी है। हाल ही में डिज्नी और जियो का विलय हुआ है जिसे जियोस्टार नाम दिया गया है। लाइव स्ट्रीमिंग के लिए हॉटस्टार के ऐप या वेबसाइट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ ही टीवी पर कलर्स सिनेप्लेक्स एसडी और एचडी दोनों पर ही मैच दिखाए जाएंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications