Sachin Tendulkar vs Steve Smith : विश्व क्रिकेट में टेस्ट फॉर्मेट की बात करें तो एक से एक महान बल्लेबाज हुए हैं। इन महान बल्लेबाजों की सूची में एक नाम ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का भी रहा है। जिन्होंने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ अपने टेस्ट क्रिकेट करियर के 10 हजार रन पूरे किए। वो इसके साथ ही वर्ल्ड क्रिकेट के कुछ चुनिंदा बल्लेबाजों के साथ अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं।
स्टीव स्मिथ की टेस्ट क्रिकेट में अक्सर ही भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के साथ तुलना होती रहती है। टीम इंडिया के लिए सचिन तेंदुलकर का कमाल का योगदान रहा है। स्मिथ भी अब कुछ उसी दिशा में बढ़ रहे हैं। इस कंगारू बल्लेबाज ने अपने टेस्ट करियर के 115 मैच पूरे कर लिए हैं। तो चलिए जानते हैं 115 टेस्ट मैच के बाद सचिन तेंदुलकर और स्टीव स्मिथ में कौन किस पर भारी है। जानते है दोनों ही दिग्गज बल्लेबाजों की 115 टेस्ट मैच के सफर के बाद तुलना।
सचिन तेंदुलकर का 115 टेस्ट मैच के बाद कैसा रहा था सफर
वर्ल्ड क्रिकेट के सर्वकालिन महान बल्लेबाजों में से एक भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का टेस्ट क्रिकेट में जबरदस्त सफर रहा है। उन्होंने इस फॉर्मेट में कुल 200 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 51 शतकों की मदद से 15 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर के शुरुआती 115 टेस्ट मैच के बाद के आंकड़ों पर गौर करें तो उन्होंने इस दौरान 186 पारियों में 56.77 की औसत से 9480 रन बनाए थे। सचिन ने इस दौरान 33 शतक और 37 अर्धशतकीय पारियां खेली थी। वहीं लीजेंड तेंदुलकर ने 3 दोहरे शतक भी लगाए थे और उनका सर्वोच्च स्कोर 241* रन रहा था। तो साथ ही 12 बार सचिन शून्य पर आउट हुए थे।
स्टीव स्मिथ ने 115 टेस्ट मैच के बाद कैसा किया है प्रदर्शन
अब 115 टेस्ट मैच के सफर के बाद स्टीव स्मिथ की बात करें तो उन्होंने 10 हजार रन के आंकड़ें के पार कर लिया है। लेकिन स्मिथ ने इसके लिए 205 पारियां ली थी। उन्होंने इस दौरान 56.33 की औसत से 10140 रन बनाए। औसत सचिन से कुछ ही कम है। स्मिथ ने 35 शतक के साथ ही 41 फिफ्टी अपने नाम की। इस दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने 4 दोहरे शतक लगाए। जिसमें उन्होंने 239 रन की बेस्ट पारी खेली। तो वहीं 11 बार स्मिथ बिना खाता खोले पैवेलियन लौटे।