कोरोना वायरस के संकट में लॉक डाउन के चलते गरीब परिवारों के लिए कई क्रिकेटर आगे आए हैं। नया नाम सचिन तेंदुलकर का जुड़ गया है। तेंदुलकर ने एक महीने तक 5000 लोगों के खाने की व्यवस्था करने का कदम उठाया है। अपनालय नाम के एक गैर सरकारी संस्था ने इस बारे में घोषणा करते हुए सचिन का धन्यवाद किया।
इस एनजीओ ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि लॉक डाउन में सबसे ज्यादा मुश्किल का सामना करने वालों की मदद के लिए धन्यवाद सचिन। वे एक महीने तक करीबन पांच हजार लोगों के राशन का ध्यान रखेंगे। कई अन्य व्यक्तियों को भी आपकी जरूरत है।जवाब में तेंदुलकर ने भी अपनालय वालों को जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए शुभकामनाएं दी। तेंदुलकर ने यह भी कहा कि अपना अच्छा कार्य जारी रखें।
यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: 4 खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल रद्द होने पर काफी बड़ा नुकसान होगा
यह पहली बार नहीं है जब सचिन तेंदुलकर कोरोना की जंग में आगे आए हैं। इससे पहले भी वे पचास लाख रूपये की मदद सरकारों को देने का ऐलान कर चुके हैं। क्रिकेटरों में सबसे पहले सचिन तेंदुलकर ही आगे आए थे। इसके बाद अन्य खिलाड़ियों ने अपनी सहयोग राशिद देने का ऐलान किया था। सचिन तेंदुलकर चैरिटी के लिए हमेशा तैयार रहते हैं और इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रही है।
दुनिया भर में कोरोना वायरस से एक लाख से भी ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और अभी पंद्रह लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। लगभग हर देश इसे रोकने के लिए लॉक डाउन जैसी रणनीति अपना रहे हैं लेकिन इसका उचित समाधान कब तक होगा, इसके बारे में कोई नहीं बता सकता। भारतीय क्रिकेटरों ने इस मुश्किल समय में देश के साथ खड़े होकर डोनेशन देते हुए एक जिम्मेदार नागरिक होने का सबूत दिया।