Sachin Tendulkar Praises Karun Nair: विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में जिस बल्लेबाज ने सभी को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है, उनका नाम करुण नायर है। टूर्नामेंट में विदर्भ की कप्तानी करते हुए करुण नायर बेहद खतरनाक फॉर्म में नजर आ रहे हैं। वह 8 मैचों में 752 की औसत 752 रन बना चुके हैं। यही वजह है कि उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इसमें क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल हो गया है। तेंदुलकर ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान होने से ठीक एक दिन पहले नायर की तारीफ करने के लिए एक ट्वीट किया।
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान 18 जनवरी को मुंबई में टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर प्रेस कांफ्रेंस में करेंगे और इस दौरान रोहित शर्मा भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। अब ये देखने वाली बात होगी कि इस 15 सदस्यीय स्क्वाड में किसे जगह मिलती है।
शुक्रवार को तेंदुलकर ने नायर की तारीफ करने के लिए एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा,
"7 पारियों में 5 शतकों के साथ 752 रन बनाना कोई साधारण बात नहीं है। इस तरह का प्रदर्शन ऐसी ही नहीं हो जाता। इसके लिए फोकस और हार्ड वर्क चाहिए होता है। नायर मजबूती से आगे बढ़ते रहें और हर मौके का फायदा उठाएं।"
सचिन द्वारा मिली इस तारीफ से नायर भी गदगद हो गए हैं। उन्होंने जवाब में लिखा, 'बहुत बहुत धन्यवाद सर। ये बहुत मायने रखता है।'
विजय हजारे ट्रॉफी में सिर्फ एक बार आउट हुए करुण नायर
मौजूदा टूर्नामेंट में करुण नायर ने गेंदबाजों पर जमकर कहर बरपाया है। आलम ये रहा है कि गेंदबाज उनका विकेट लेने के लिए तरस गए हैं। नायर 8 मैचों में सिर्फ 1 बार आउट हुए हैं। वह 5 शतकों और 1 अर्धशतक की मदद से 752 रन बना चुके हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले टॉप पर हैं।
विदर्भ को टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने में पहुंचाने में नायर की अहम भूमिका रही है। इस मेगा इवेंट के फाइनल मैच में विदर्भ अब कर्नाटक से भिड़ेगी। कर्नाटक की अगुवाई मयंक अग्रवाल कर रहे हैं।