IPL 2020: श्रेयस अय्यर की कप्तानी को लेकर सचिन तेंदुलकर का बयान

श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर ने आईपीएल के इस सीजन में अपनी कप्तानी से भी को प्रभावित किया है। श्रेयस अय्यर की शानदार कप्तानी की बदौलत दिल्ली ने आरसीबी को मैच हराया था। सचिन तेंदुलकर भी श्रेयस अय्यर की कप्तानी को लेकर काफी खुश नजर आ रहे हैं। सचिन तेंदुलकर ने श्रेयस अय्यर की गेंदबाजी परिवर्तन करने वाले निर्णय की तारीफ की है।

सचिन तेंदुलकर ने कहा कि श्रेयस अय्यर ने गेंदबाजी में परिवर्तन कर चालाकी दिखाई और इस वजह से बल्लेबाज जम नहीं पाए। उन्होंने कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास अच्छी बल्लेबाजी लाइन अप होने के बाद भी यह टीम बेहतर खेल नहीं दिखा पाई।

यह भी पढ़ें: आईपीएल में अंतिम 5 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीमें

श्रेयस अय्यर कर रहे जबरदस्त प्रदर्शन

श्रेयस अय्यर ने कुछ मौकों पर अपनी टीम के लिए बेहतरीन रन भी बनाए हैं। कप्तानी के दौरान भी वह मैदान पर काफी गंभीर नजर आते हैं और अपनी रणनीतियों को बखूबी लागू करते हैं। यही कारण है कि दिल्ली ने अच्छी-अच्छी टीमों को इस आईपीएल में शिकस्त झेलने पर मजबूर किया है।

श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर

इससे पहले श्रेयस अय्यर की कप्तानी को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी प्रज्ञान ओझा ने भी बयान दिया है। प्रज्ञान ओझा को भी श्रेयस अय्यर की कप्तानी को लेकर लिए गए फैसले अच्छे लगे। देखना होगा आने वाले मैचों में अय्यर टीम के लिए किस रणनीति के तहत मैदान पर उतरते हैं और मैदान पर कैसे फैसले उन्हें लेते हुए देखा जाता है।दिल्ली कैपिटल्स की टीम का खेल इस बार आईपीएल के काफी अलग नजर आ रहा है। दिल्ली की टीम ने दिग्गज टीम की तरह खेल दिखाया है। युवा और अनुभुव का मिश्रण इस टीम में नजर आ रहा है और मौका मिलने पर हर खिलाड़ी ने अपना बढ़िया प्रदर्शन किया है। श्रेयस अय्यर टीम को आगे से लीड करते हैं और यही कारण है कि टीम के प्रदर्शन में निखार देखने को मिल रहा है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now