भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) 100 टेस्ट मैच के करीब आ गए हैं। नागपुर टेस्ट मैच पुजारा का 99वां टेस्ट मुकाबला है। इसको लेकर मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने बड़ी प्रतक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि पुजारा एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके परफॉर्मेंस को उतना महत्व नहीं मिला जितना मिलना चाहिए।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है और इस मैच में कंगारू टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। पुजारा भी इस मुकाबले में खेल रहे हैं और ये उनका 99वां टेस्ट मैच है और इसी वजह से उनके लिए ये मुकाबला खास हो जाता है। वो जरूर इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे।
चेतेश्वर पुजारा के परफॉर्मेंस को उतना ज्यादा महत्व नहीं मिला - सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर ने चेतेश्वर पुजारा की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा कि पुजारा ने इंडियन टीम के लिए जो कुछ भी किया है उस हिसाब से उनको वो महत्व नहीं मिला। उन्होंने पीटीआई से बातचीत में कहा,
मेरे हिसाब से पुजारा ने जो कुछ उपलब्धि हासिल की है उस हिसाब से उन्हें वो पहचान नहीं मिली और ना ही टीम में उनके महत्व को इतनी ज्यादा पहचान मिली है। उन्होंने भारत के लिए काफी शानदार तरीके से खेला और भारतीय टीम ने जो भी सफलता हासिल की है उसमें पुजारा का योगदान काफी जबरदस्त रहा है।
आपको बता दें कि पुजारा ने अभी तक 98 टेस्ट मैचों में 44.39 की औसत से 7014 रन बनाए हैं। हालांकि उन्होंने टीम इंडिया के लिए लिमिटेड ओवर्स के मुकाबले ज्यादा नहीं खेले हैं। पुजारा ने वनडे में केवल पांच ही मैच खेले हैं और इस दौरान 10.2 की औसत से केवल 51 रन ही बना पाए। पुजारा को टेस्ट मैचों का स्पेशलिस्ट माना जाता है और उन्होंने इस फॉर्मेट में जबरदस्त प्रदर्शन भी किया है।