सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा क्रिकेट जगत के दो महान प्लेयर हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी अपने जमाने में गेंदबाजों के लिए खौफ का सबब होते हैं, वहीं इन खिलाड़ियों के बीच अक्सर काफी तुलना भी होती है। लेकिन इन सबके बावजूद सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा आपस में काफी अच्छे दोस्त हैं। इसकी एक मिसाल और देखने को मिली है, जब ब्रायन लारा के बेटे की फोटो देखकर सचिन तेंदुलकर को अपना बचपन याद आ गया।दरअसल ब्रायन लारा ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनका बेटा बल्ला पकड़ना सीख रहा है। लारा ने उस वीडियो के कैप्शन में लिखा ' जिस तरह से उसके बल्ले का ग्रिप है, उसे देखकर यही लगता है कि वो बाएं हाथ का बल्लेबाज बनना चाहता है। उसकी मम्मी उसे कुछ अच्छे टिप्स दे रही हैं। जब उससे कहा गया कि हाथ को स्विच करो तो उसका एट्टीट्यूड देखने लायक था।'ये भी पढ़ें:आईपीएल 2020: सभी टीमों के सपोर्ट स्टाफ को मिलाकर एक प्लेइंग इलेवनआप भी देखिए ब्रायन लारा के बेटे का ये वीडियो: View this post on Instagram Look at the way he grips the bat, that tells me he wants to be a lefthanded batsman. Mummy is giving him some good advice. Look at the attitude when told to switch hands. 😎😂 "Both hands on the bat" 😂 NO Action time swings right misses swings left and makes contact #donedeal #leftiebatsman "Don't you want to play like daddy" NO! 👍 #betterthan That's my boy! A post shared by Brian Lara (@brianlaraofficial) on May 26, 2020 at 4:56am PDTसचिन तेंदुलकर को याद आया अपना बचपनजब सचिन तेंदुलकर ने इस वीडियो को देखा तो उन्हें अपना बचपन याद आ गया। बचपन में वो भी इसी तरह की ग्रिप से खेलने की कोशिश करते थे। उन्होंने लारा के बेटे के साथ अपनी बचपन की फोटो शेयर कर लिखा ' ब्रायन लारा मैं भी एक ऐसे बच्चे को जानता हूं, जिसकी ग्रिप कुछ इसी तरह की ही थी और उसने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ज्यादा बुरा नहीं खेला'।ये भी पढ़ें: आईपीएल के 3 खिलाड़ी जो भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जिता सकते हैं View this post on Instagram @brianlaraofficial I know of another boy who had a similar grip and didn’t do too badly in international cricket. 😋 A post shared by Sachin Tendulkar (@sachintendulkar) on May 27, 2020 at 3:22am PDTसचिन तेंदुलकर के इस पोस्ट पर ब्रायन लारा ने भी जबरदस्त कमेंट किया। उन्होंने लिखा ' अगर वो आप जैसे लीजेंड खिलाड़ी को फॉलो करता है तो फिर मुझे कोई शिकायत नहीं होगी।'।इसके जवाब में सचिन तेंदुलकर ने भी कमेंट किया और लारा की काफी तारीफ की। तेंदुलकर ने लिखा ' शुक्रिया ब्रायन। ये लड़का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाज से सीखने जा रहा है जो उसके पिता भी हैं और मेरे अच्छे दोस्त हैं।'।ये भी पढ़ें: विंसी प्रीमियर टी10 लीग: छठे दिन खेले गए सभी मैचों की रिपोर्टआपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा के बीच अक्सर कई बार तुलना जरुर हुई है। किसी ने लारा और किसी ने तेंदुलकर को बेहतरीन बताया लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों के बीच आपस में कभी किसी तरह की प्रतिस्पर्धा नहीं देखने को मिली। कुछ महीने पहले ही ये दोनों दिग्ग्गज ऑस्ट्रेलिया में एक चैरिटी मैच में खेलते हुए दिखे थे।