2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में आउट होने के बाद सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली से क्या कहा था, 12 साल बाद मास्टर ब्लास्टर ने किया खुलासा 

Neeraj
सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कुल छह वर्ल्ड कप खेले हैं
सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कुल छह वर्ल्ड कप खेले हैं

टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी उनके चाहने वालों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है। सचिन तेंदुलकर से जुड़ी छोटी सी छोटी जानकारी को जानने के लिए फैंस हमेशा से उत्साहित रहते हैं। ऐसे में जब मास्टर ब्लास्टर खुद अपने फैंस से यह कहें कि आपको जो पूछना है वह मुझसे पूछ सकते हैं, तो उनके प्रशंसकों के लिए इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है। आज सचिन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर #AskSachin सेशन किया और फैंस के सवालों के जवाब दिए।

इस दौरान फैंस ने सचिन से सैंकड़ों सवाल पूछे, जिसमें एक सवाल 2011 वर्ल्ड कप से भी जुड़ा हुआ था। उस वर्ल्ड कप का फाइनल का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच में खेला गया था, जिसमें सचिन सिर्फ 18 रन बनाकर चलते बने थे। लसिथ मलिंगा ने सचिन को आउट करके लाखों फैंस का दिल तोड़ दिया था। इस सेशन के दौरान एक यूजर ने सचिन और विराट की तस्वीर शेयर करते हुए सवाल पूछा, 'जब आप आउट होने के बाद वापस जा रहे थे तो आपने विराट कोहली (Virat Kohlli) से क्या कहा था?' इस पर सचिन ने रिप्लाई देते हुए कहा, 'अभी भी बॉल थोड़ा स्विंग हो रहा है।'

"Ab bhi ball thoda swing ho raha hai!" twitter.com/CricCrazyJohns…

बता दें कि इस अहम मुकाबले में वीरेंदर सहवाग और सचिन के जल्दी आउट होने के बाद विराट कोहली ने गौतम गंभीर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 83 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई थी और जीत की नींव रखी थी। अपनी इस पारी में कोहली ने 49 गेंदों में चार चौकों की मदद से 35 रन बनाये थे। इसके बाद गंभीर (97) और कप्तान एमएस धोनी (91*) की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने मैच को 6 विकेट से जीतकर इतिहास रचा था।

इस वर्ल्ड कप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर रहे थे। उन्होंने 9 मैचों में 53.55 की औसत से 482 रन बनाये थे, जिसमें दो शतक और दो ही अर्धशतक शामिल थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment