1998 में शारजाह में कोका कोला कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन तेंदुलकर की उस पारी को भला कौन भूल सकता है। जब वो अकेले दम पर टीम को जीत के करीब ले गए थे, हालांकि भारतीय टीम उस मुकाबले को जीत नहीं पाई थी लेकिन उस सचिन की उस पारी को लोग आज भी याद करते हैं। हालांकि उनकी उस पारी के दौरान एक वाकया हुआ था जो लोगों के जेहन में आज भी ताजा है। दरअसल सचिन ने अपनी पारी के दौरान दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को डांटा था। अब सचिन ने खुलासा किया है कि उस वक्त क्या हुआ था और क्यों वो लक्ष्मण के ऊपर गुस्सा हो गए थे।
सचिन तेंदुलकर ने किया उस पारी को लेकर अहम खुलासा
सचिन ने स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्टेड शो में बातचीत के दौरान कहा कि मुझे अभी भी याद है कि कई बार मेरी भावनाएं बाहर आ गईं और मैं लक्ष्मण के ऊपर चिल्ला उठा कि दो रन भागो। ये मेरी कॉल है, तुम भाग क्यों नहीं रहे हो।
ये भी पढ़ें: डेविड वॉर्नर और उनकी पत्नी ने तेलुगु गाने पर किया डांस, साउथ के सुपरस्टार ने कहा थैंक्यू
लक्ष्मण को डांटने की वजह से भाई से घर पर पड़ी थी डांट
सचिन तेंदुलकर ने बताया कि कैसे इस वाकये के बाद उन्हें अपने बड़े अजीत से घर पर काफी डांट पड़ी थी। सचिन ने कहा कि जैसे ही मैं घर पहुंचा, मेरे भाई ने मुझे बहुत डांटा। उन्होंने मुझसे कहा कि ऐसी चीजें मैदान में नहीं होनी चाहिए। वो तुम्हारी ही टीम का खिलाड़ी है और वो भी जीत के लिए ही खेल रहा है। ये केवल अकेले तुम्हारा ही मैच नहीं है, वो भी तुम्हारे साथ खेल रहा है।
सचिन तेंदुलकर ने खेली थी उस मुकाबले में 131 रनों की जबरदस्त पारी
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने उस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 284 रन बनाए। मैच में तूफान और रेतीली हवाएं चलने लगी, जिससे मैच को काफी समय तक रोकना पड़ा। इसके बाद भारत को 46 ओवर में जीत के लिए 276 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। सचिन तेंदुलकर ने 131 गेंद पर 9 चौके और 5 छक्के की मदद से 143 रनों की शानदार पारी खेली। वो 43वें ओवर में आउट हो गए और उसके बाद भारत वो मैच हार गया। भारतीय टीम 46 ओवर में 5 विकेट पर 250 रन ही बना पाई। वीवीएस लक्ष्मण 23 रन बनाकर नाबाद रहे।