शुभमन गिल (Shubman Gill) के जबरदस्त शतक की बदौलत गुजरात टाइटंस ने आरसीबी (RCB) को 6 विकेटों से हरा दिया। इसका नतीजा ये हुआ कि आरसीबी टूर्नामेंट से बाहर हो गई और मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया। वहीं इसको लेकर मुंबई इंडियंस के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि शुभमन गिल ने मुंबई इंडियंस के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी की। दरअसल शुभमन गिल के शतक की वजह से ही मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाई है और इसी वजह से सचिन तेंदुलकर ने ये ट्वीट किया।
शुभमन गिल के जबरदस्त शतक की बदौलत गुजरात टाइटंस ने अपने आखिरी लीग मैच में आरसीबी को हराकर उन्हें टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए। विराट कोहली ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए लगातार दूसरा शतक जड़ा। हालांकि गुजरात टाइटंस ने इस टार्गेट को 19.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। शुभमन गिल ने सिर्फ 52 गेंद पर 5 चौके और 8 छक्के की मदद से 104 रनों की पारी खेल टीम को आसानी से जीत दिला दी और आरसीबी का ट्रॉफी जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया।
सचिन तेंदुलकर ने शुभमन गिल को लेकर दी मजेदार प्रतिक्रिया
वहीं सचिन तेंदुलकर ने एक ट्वीट करके कैमरन ग्रीन की पारी की तारीफ की जिन्होंने मुंबई इंडियंस को मैच जिताने में अपना अहम योगदान दिया। इसके अलावा उन्होंने दूसरे मैच में शुभमन गिल और विराट कोहली के शतकीय पारी की तारीफ की। सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्वीट में लिखा,
मुंबई इंडियंस के लिए शुभमन गिल और कैमरन ग्रीन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। विराट कोहली ने बेहतरीन पारी खेली और बैक टू बैक शतक लगाया। इन सभी की क्लास काफी जबरदस्त रही। मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में देखकर काफी खुशी हो रही है।