विराट कोहली (Virat Kohli) के 100वें टेस्ट मैच को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। इसी कड़ी में पूर्व दिग्गज ओपनर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कोहली के 100वें टेस्ट मैच से पहले एक मजेदार वाकये का खुलासा किया है। तेंदुलकर ने बताया कि विराट कोहली किस तरह से शुरू से ही अपने फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते थे।
सचिन तेंदुलकर ने एक वीडियो संदेश में विराट कोहली को उनके 100वें टेस्ट मैच के लिए बधाई दी और इसी दौरान एक जबरदस्त वाकये का भी खुलासा किया।
सचिन तेंदुलकर ने बताया कि विराट कोहली कैसे अपने फिटनेस पर काफी ध्यान देते थे
बीसीसीआई के ट्विटर हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो में उन्होंने कहा "हम लोग 2011 में ऑस्ट्रेलिया टूर पर थे। हम लोग कैनबरा में थे और मुझे अच्छी तरह याद है कि वहां पर एक थाई रेस्टोरेंट था। हम वहां पर जाकर खाना खाते थे। ऐसी ही एक शाम जब हम लोग होटल वापस लौट रहे थे तो विराट कोहली ने कहा कि पाजी बहुत हो गया, अब फिटनेस पर ध्यान देना है। मुझे विराट से ये कहना पड़ा कि तुमने कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। फिटनेस के मामले में तुम एक रोल मॉडल रहे हो।"
विराट कोहली अपने 100वें टेस्ट मैच से सिर्फ एक कदम दूर हैं। भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में पहला टेस्ट मैच 4 मार्च से खेला जाना है। सीरीज का पहला मैच विराट कोहली का 100वां टेस्ट मैच होगा। अपने टेस्ट करियर के दौरान विराट कोहली ने कई बड़े रिकॉर्ड बनाए। उनका अब तक का सफर काफी शानदार रहा है।
आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट मैच में पचास फीसदी फैन्स को आने की अनुमति दी गई है। विराट कोहली के 100वें टेस्ट मैच की वजह से ये फैसला लिया गया है।