'7-9-24...'सचिन तेंदुलकर ने पेरिस पैरालंपिक को लेकर दिया दिलचस्प आंकड़ा; क्या है पूरा माजरा?

सचिन तेंदुलकर ने पैरालंपिक में भारत के प्रदर्शन को सराहा (Photo Credit - @sachin_rt/Getty)
सचिन तेंदुलकर ने पैरालंपिक में भारत के प्रदर्शन को सराहा (Photo Credit - @sachin_rt/Getty)

Sachin Tendulkar Hails Indian Paralympians : पेरिस पैरालंपिक 2024 का समापन हो गया है। इस बार पैरालंपिक में भारत ने इतिहास रच दिया। भारतीय पैरा एथलीट्स ने अब तक का सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और कुल मिलाकर 29 मेडल जीते। पैरालंपिक के इतिहास में भारत का अब तक का यह सबसे बेस्ट प्रदर्शन है। इससे पहले इतने मेडल भारत ने कभी नहीं जीते थे। इसी वजह से भारतीय पैरा एथलीट्स की हर कोई तारीफ कर रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी इंडियन खिलाड़ियों के मुरीद हो गए हैं। उन्होंने एक दिलचस्प आंकड़ा शेयर किया है, जिससे लोग कंफ्यूज हो गए हैं।

पेरिस पैरालंपिक में अवनि लेखरा ने पैरा शूटिंग में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का खाता खोला था। वहीं नवदीप सिंह ने मेंस जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल के साथ ही भारत के अभियान का समापन किया। भारत ने इस बार पेरिस पैरालंपिक में 7 गोल्ड मेडल, 9 सिल्वर और 13 कांस्य पदक जीते। भारत को सबसे ज्यादा मेडल इस बार पैरा एथलेटिक्स में मिले। भारत ने एथलेटिक्स में कुल मिलाकर 17 मेडल अपने नाम किए। इसके बाद बैडमिंटन में 5 और शूटिंग पैरा स्पोर्ट में चार मेडल मिले। पैरा आर्चरी में 2 और पैरा जूडो में एक पदक भारत ने हासिल किया।

सचिन तेंदुलकर ने Paris Paralympics को लेकर शेयर किया खास आंकड़ा

भारत का अभियान 7 सितंबर को पैरालंपिक में समाप्त हुआ और भारत ने 7 गोल्ड मेडल, 9 सिल्वर और 13 कांस्य पदक जीते। सचिन तेंदुलकर ने भारत के पदकों को 7 सितंबर और 9वें महीने के साथ जोड़ा है। जिस दिन भारत के अभियान का समापन हुआ, उस दिन 7-9-2024 की तारीख थी और भारत ने 7-9-13 मेडल अपने नाम किए। तेंदुलकर ने लिखा,

7-9-2024 को 7-9-13, कुछ इस तरह हमने पेरिस पैरालंपिक का समापन किया। सात गोल्ड, 13 सिल्वर और 9 कांस्य पदक, यह हमारा अब तक का सबसे बेस्ट प्रदर्शन है। इन आंकड़ों को काफी लंबे समय तक याद रखा जाएगा। भारतीय दल ने जिस तरह से खेला, आप उन्हें काफी पसंद कर सकते हैं। मैं सभी खिलाड़ियों, प्रशासकों और सपोर्ट स्टाफ को इस उपलब्धि के लिए बधाई देता हूं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now