सचिन तेंदुलकर के बेटे ने प्रमुख टूर्नामेंट में किया डेब्यू, पहले मैच में करना चाहेंगे यादगार प्रदर्शन 

England And India Nets Session
इस साल के मध्य में अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी घरेलू टीम मुंबई को छोड़ दिया था

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने आज रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में अपना डेब्यू किया है। आज से शुरू हुए रणजी ट्रॉफी के सीजन में अर्जुन तेंदुलकर ने गोवा (Goa) की तरफ से इस प्रमुख टूर्नामेंट में अपना पर्दार्पण किया है।

इस साल के मध्य में अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी घरेलू टीम मुंबई को छोड़ दिया था, जिसके बाद में उन्हें मुंबई की तरफ से अनापत्ति प्रमाण पत्र यानी एनओसी मिला और गोवा के लिए उन्होंने ट्रायल दिया। हाल ही में उन्होंने गोवा के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में भी शिरकत की थी, लेकिन अब वह प्रथम श्रेणी में भी अपना पहला मैच खेल रहे हैं।

अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई के लिए केवल टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया था, लेकिन ज्यादा मौके न मिलने की वजह से उन्होंने गोवा टीम की तरफ रुख किया जहाँ उन्होंने लिस्ट ए करियर में मैच खेले और अब प्रथम श्रेणी में भी उन्होंने डेब्यू कर लिया है। अर्जुन तेंदुलकर बाएँ हाथ से मीडियम पेस गेंदबाजी करते हैं। इसके अलावा वह बैटिंग में भी मौका मिलने पर बेहतर करने की क्षमता रखते हैं। देखना होगा कि आगामी रणजी ट्रॉफी सीजन में उनको कितने मैचों में खेलने का मौका मिलता है।

आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने भी अर्जुन तेंदुलकर को अपनी टीम में शामिल किया हुआ है लेकिन उन्हें एक बार भी इस बड़े टूर्नामेंट में खेलने का मौका नहीं मिला है। अर्जुन तेंदुलकर ने गोवा के लिए इस साल खेली गई सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी में 7 मुकाबले खेले और 10 विकेट अपने नाम किये। साथ ही विजय हजारे ट्रॉफी में भी उनका प्रदर्शन औसत ही रहा है उन्होंने इस टूर्नामेंट में 7 मैच में 8 विकेट झटके थे। टी20 और एकदिवसीय घरेलू टूर्नामेंट के बाद अब अर्जुन तेंदुलकर की असली परीक्षा रणजी ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट में होगी।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now