India Masters beat England Masters: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) में इंडिया मास्टर्स ने अपनी शानदार लय को जारी रखते हुए लगातार दूसरी जीत हासिल की है। इंग्लैंड मास्टर्स को अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इंडिया मास्टर्स ने इंग्लैंड को नौ विकेट से करारी हार देते हुए अपने शानदार अभियान को जारी रखा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम केवल 132 रन ही बना सकी थी। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने गुरकीरत मान के अर्धशतक के दम पर 11.4 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली। सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह ने भी आतिशी पारियां खेली।
इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में ही दो विकेट गंवा दिए थे और केवल 30 रन ही बना सके थे। कप्तान मोर्गन भी केवल 14 रन बनाकर आउट हुए। मोर्गन पारी की शुरुआत करने आए थे। टिम एंब्रोस ने 22 गेंद में 23 रन बनाए, लेकिन पवन नेगी ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। डेरेन मैडी ने इसके बाद 24 गेंद में 25 रनों की पारी खेली, लेकिन वह भी नेगी का ही शिकार बने। इंग्लैंड ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए और उनका कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर लंबे समय तक नहीं टिक पाया। भारत के लिए धवल कुलकर्णी ने चार ओवर में केवल 21 रन खर्च करते हुए सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए। अभिमन्यु मिथुन और पवन नेगी को दो-दो विकेट मिले।
लक्ष्य का पीछा करते हुए सचिन तेंदुलकर ने भारत को आतिशी शुरुआत दिलाई। गुरकीरत के साथ मिलकर उन्होंने पावरप्ले में 68 रन जोड़ लिए। तेंदुलकर ने 21 गेंद में 34 रनों की पारी खेली जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल रहे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए युवराज सिंह ने छक्के के साथ अपना खाता खोला था। वह केवल 14 गेंद में 27 रन बनाकर नाबाद रहे। युवराज ने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया। ओपनर गुरकीरत ने भी शानदार बल्लेबाजी की और 35 गेंद में नाबाद 63 रनों की पारी खेली। गुरकीरत ने अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया।